UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड का आगाज हो चुका है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है, जिसके चलते सुबह और शाम के वक्त ठिठुरन बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र द्वारा 5 दिसंबर 2025 को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कई शहरों में पारा सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
कानपुर रहा सबसे ठंडा शहर
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंड कानपुर (शहर) में पड़ रही है. बीते दिन (5 दिसंबर 2025) कानपुर शहर का न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस कम है. अन्य शहरों में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. जैसे, बरेली में 5.9 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरनगर और इटावा में 5.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि प्रयागराज में यह 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
लखनऊ और आस-पास का मौसम पूर्वानुमान
लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग ने मिला-जुला अनुमान जताया है. यहां सुबह के समय धुंध (Mist) छाए रहने की संभावना है. इसके बाद आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. लखनऊ में अधिकतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं पूरे राज्य में मौसम मुख्य रूप से सूखा रहने की संभावना है. सुबह के समय राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. राज्य में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूपी में कानपुर और बरेली सबसे ठंडा, IMD ने कड़ाके की ठंड संग शीतलहर को लेकर जारी किया ये अलर्ट
ADVERTISEMENT









