उत्तर प्रदेश एटीएस ने 'मुजाहिद आर्मी' बनाने की साजिश के आरोप में मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एटीएस की टीम ने मोहम्मद रजा से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खुलासे में पता चला है कि ये गिरोह अपनी आतंकी गतिविधियों के लिए लड़कियों को कट्टरपंथी बनाकर 'मुजाहिद आर्मी' में भर्ती करने की तैयारी कर रहे थे. बता दें कि रजा की गिरफ्तारी हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के मामले में हुई है और अब एटीएस की टीमें उससे लगातार पूछताछ कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
लड़कियों को कट्टरपंथी बनाने की चल रही थी प्लानिंग
एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार मोहम्मद रजा और उसके साथियों का प्लान युवाओं तक ही सीमित नहीं थी बल्कि वे लड़कियों की भर्ती करने की भी साजिश रच रहे थे ताकि वो लड़कियों का कट्टरपंथी बनाकर उन्हें 'मुजाहिद आर्मी' में शामिल कर सकें. इस साजिश को अंजाम देने के लिए मोहम्मद रजा एक किताब का सहारा ले रहा था. पूछताछ में पता चला है कि वह 'इस्लाम की बेटियां' नाम की एक किताब को बड़े पैमाने पर वायरल कर रहा था जिसका इस्तेमाल लड़कियों को कट्टरपंथी बनाने के लिए किया जा रहा था.
केरल से गिरफ्तार हुआ मोहम्मद रजा
खुलासे के अनुसार 'इस्लाम की बेटियां' नामक यह किताब अकेले मोहम्मद रजा ने नहीं बल्कि सोनभद्र के रहने वाले सफील सलमानी के साथ मिलकर तैयार की थी. इस किताब के माध्यम से वह युवाओं और लड़कियों को बरगलाने का काम कर रहे थे. मोहम्मद रजा को हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप में एटीएस ने केरल से गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी इस पूरे आतंकी नेटवर्क के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.
रजा के अलावा ये सब हुए गिरफ्तार
इस बड़े षडयंत्र में शामिल अन्य आरोपियों पर भी एटीएस ने शिकंजा कसा है. मोहम्मद रजा के अलावा इस मॉड्यूल के कई सदस्यों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इसमें सफील सलमानी, मौलाना अकमल, तौसीफ, कासिम के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद में मुठभेड़ के बीच ACP अनुज चौधरी को लगी गोली, फिर ऐसे मार गिराया गया बदमाश नरेश पंडित
ADVERTISEMENT
