UP Weather Update: पिछले कुछ दिनों से हल्की-फुल्की गर्मी (तापमान में बढ़ोतरी) महसूस हो रही थी लेकिन अब यह राहत खत्म होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय की तरफ से ठंडी और सूखी हवाएं (पश्चुआ/उत्तरी-पश्चिमी हवाएं) वापस आनी शुरू हो गई हैं. इसी वजह से पूरे प्रदेश में ठंड एक बार फिर बढ़ने वाली है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी.
ADVERTISEMENT
ठंड बढ़ने के साथ ही अब कोहरा भी परेशान करेगा. सुबह (भोर) के समय कई जगहों पर हल्का या मध्यम कोहरा छा सकता है और कुछ इलाकों में तो यह घना कोहरा भी हो सकता है.जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा धूप निकलेगी तो कोहरा छंट जाएगा लेकिन पूरे दिन वातावरण में हल्की धुंध बनी रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी थोड़ी कम रह सकती है.
इन जिलों में पड़ रहा कोहरा
22 तारीख की सुबह भी कई बड़े शहरों में घना कोहरा देखा गया. बरेली में तो विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई थी, जबकि मुरादाबाद और प्रयागराज में भी घना कोहरा (100 मीटर दृश्यता) दर्ज किया गया. अलीगढ़, आगरा, कानपुर, और अमेठी में मध्यम कोहरा रहा, जबकि अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, और कुशीनगर में हल्का कोहरा छाया रहा. राजधानी लखनऊ में भी सुबह 800 मीटर विजिबिलिटी के साथ हल्का कोहरा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: मौसम विभाग ने यूपी में कड़ाके की सर्दी को लेकर जारी की ये चेतावनी
ADVERTISEMENT









