लेटेस्ट न्यूज़

फिरोजाबाद में मुठभेड़ के बीच ACP अनुज चौधरी को लगी गोली, फिर ऐसे मार गिराया गया बदमाश नरेश पंडित 

सुधीर शर्मा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी और कुख्यात बदमाश नरेश पंडित ढेर हो गया है. इस दौरान ASP अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई.

ADVERTISEMENT

Anuj chaudhary and Naresh Pandit
Anuj chaudhary and Naresh Pandit
social share
google news

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी और कुख्यात बदमाश नरेश पंडित ढेर हो गया है. इस दौरान ASP अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई. वहीं एक पुलिस अधिकारी संजीव दुबे भी गोली लगने से घायल हो गए. मारे गए बदमाश के पास से दो पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और लगभग 40 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई है.

मुठभेड़ में मारा गया बदमाश नरेश

रविवार रात करीब 8 बजे थाना मक्खनपुर इलाके में बीएमआर होटल के पीछे पुलिस को इनामी बदमाश नरेश पंडित की मौजूदगी की सूचना मिली. पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें 50,000 रुपये का इनामी नरेश मारा गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि नरेश ने पहले से ही एक थैले में हथियार छिपा रखे थे जिनका इस्तेमाल उसने पुलिस पर फायरिंग के दौरान किया.नरेश पर अलीगढ़ समेत कई जिले में एक दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे और उस पर डीआईजी आगरा रेंज द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने नरेश के कब्जे से दो पिस्टल, भारी संख्या में कारतूस के अलावा लगभग 40 लाख की नगदी भी बरामद की है. नरेश हाल ही में 30 सितंबर को फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हुई 2 करोड़ से अधिक की कैश लूट की बड़ी वारदात का मुख्य सरगना था. पुलिस ने इस मामले में पहले ही उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर 1 करोड़ नगदी और हथियार बरामद किए थे. लेकिन नरेश फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें...

पुलिस से घिरा देख नरेश ने शुरु कर दी फायरिंग

पुलिस के मुताबिक नरेश हाल ही में शौच के बहाने थाना मक्खनपुर इलाके के नेशनल हाईवे नंबर 2 पर पुलिस अभिरक्षा से भाग निकला था. उसकी तलाश में पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि वह हाईवे नंबर-2 पर बीएमआर होटल के पास देखा गया है. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की और नरेश मुठभेड़ में मारा गया

पुलिस टीम का सम्मान

इस मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान एसओ रामगढ़ संजीव दुबे गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सबसे बड़ी बात यह रही कि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज चौधरी की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी जिससे उनकी जान बच गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी सौरभ दीक्षित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. मृतक बदमाश नरेश का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

UP Weather Update: यूपी में 6 अक्टूबर को मॉनसूनी बारिश के बीच इन जिलों में गिरेंगे ओले... मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

 

    follow whatsapp