अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन लद्दाख की सेरिंग से इस दिन करने जा रहे शादी, घर की तस्वीरें सामने आईं तो क्या क्या दिखा

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की 25 नवंबर को शादी होने वाली है. आर्यन अखिलेश यादव के स्वर्गीय चाचा के छोटे बेटे हैं. आर्यन यादव की शादी लद्दाख की रहने वाली सेरिंग से होने वाली है.

Akhilesh yadav cousin aryan and his wife to be

अमित तिवारी

23 Nov 2025 (अपडेटेड: 23 Nov 2025, 06:36 PM)

follow google news

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन की 25 नवंबर को शादी होने वाली है. आर्यन अखिलेश यादव के स्वर्गीय चाचा राजपाल यादव के छोटे बेटे हैं. आर्यन यादव की शादी लद्दाख की रहने वाली सेरिंग से होने वाली है. इसे लेकर घर में शादी समारोह की तैयारी जोरों शोरों से हो रही हैं. अब इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल के अलावा पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है. बता दें कि सैफई में होने वाली ये शादी काफी ग्रैंड होने वाली है. इसमें कई वीआईपी गेस्ट के पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने शेयर की तिलकोत्सव कार्यक्रम की तस्वीरें 

अखिलेश यादव ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो आर्यन के तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान की हैं. इस कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  बता दें कि मुलायम सिंह यादव अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके तीसरे नंबर के भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे आर्यन की शादी 25 नवंबर को होने जा रही है. वहीं उनके बड़े बेटे अभिषेक यादव उर्फ अंशुल इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. वहीं इनकी मां प्रेमलता यादव भी पूर्व में इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. 

लद्दाख की सेरिंग से हो रही आर्यन की शादी

आर्यन यादव की शादी लद्दाख की रहने वाली सेरिंग से होने वाली है. आर्यन और सोरिंग की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें दोनों साथ में दिखाई दे रहे हैं. आर्यन और सेरिंग का शादी समारोह सैफई स्थित पैतृक आवास पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा. फिलहाला दोनों के शादी फंक्शन से जुड़ी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं.

तस्वीरों में कौन कौन दिखा

अखिलेश यादव के अलावा इन तस्वीरों में प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद आदित्य यादव सहित सभी परिवार के लोगों को एक साथ देखा जा सकता है. ये सभी आज आर्यन यादव के तिलक फंक्शन के लिए एकजुट हुए थे. 25 नवंबर को होने वाली इस शादी में सांसद, विधायक के अलावा कई वीआईपी लोगों की पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर के इस सरकारी स्कूल में मैडम सुनीता ने 6वीं की कविता के मुंह पर टेप चिपकाकर खूब पीटा?अब हुआ ये एक्शन

 

    follow whatsapp