रायबरेली में दलित युवक हरिओम को बर्बरता से पीटकर मार डाला! क्या वो बचने के लिए ले रहा था राहुल गांधी का नाम?

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित शख्स को चोरी के शक में मार डाला गया. इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है.

Raebareli News

शैलेंद्र प्रताप सिंह

06 Oct 2025 (अपडेटेड: 06 Oct 2025, 11:56 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को चोर समझ लिया गया और लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. युवक को इतनी बेरहमी से पीटा गया कि मौके पर ही वह मर गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पूरे मामले से हड़कंप मचा हुआ है. मृतक दलित समाज से है. वायरल वीडियो को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि जब लोग शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं तो वह राहुल गांधी का भी नाम ले रहा है. फिलहाल इसकी पुष्टि यूपीतक नहीं करता है.

यह भी पढ़ें...

पुलिस का एक्शन जारी

ये मामला रायबरेली के फतेहपुर के सदर क्षेत्र से सामने आया है. यहां तुराबअली गांव में हरिओम नाम का शख्स 2 अक्टूबर की रात अपनी ससुराल जा रहा था. ससुराल ऊंचाहार थाने के नई बस्ती में थी. रास्ते में डाडेपुर सड़क पर शख्स को ग्रामीणों ने रोक लिया. ग्रामीणोंन ने उसे चोर समझ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बर्बरता के साथ शख्स के साथ मारपीट की गई.

मृतक हरिओम.

मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिर पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने मृतक के पिता गंगा दीन की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. रायबरेली एसपी ने इस मामले में एक्शन लेते हुए ऊंचाहार कोतवाल समेत हलका इंचार्ज और 3 पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की है.

कौन-कौन हुए गिरफ्तार?

पुलिस अधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया, इस मामले में अभी तक आरोपी वैभव सिंह, विपिन कुमार, विजय मौर्य, सुरेश कुमार और सहदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मृतक हरिओम के बारे में क्या पता चला?

मृतक का नाम 38 वर्षीय हरिओम वाल्मीकि था. वह शादीशुदा था. उसकी पत्नी पिंकी देवी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी और घटना वाले दिन मृतक अपनी ससुराल ही जा रहा था. हरिओम के पिता का नाम गंगादीन है. परिवार में मृतक की मां, 2 बहने और एक भाई ओर है. बता दें कि हरिओम की 12 साल की बेटी भी है.

    follow whatsapp