ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पति ने अपनी पत्नी की शिकायत जिलाधिकारी सीतापुर से की. इस दौरान पति ने पत्नी को लेकर जो बताया, उसे सुन हर कोई चौंक गया. पति का कहना था कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और रातभर नागिन बनकर उसे डराती है. शख्स की ये बात सुन हर कोई हैरान रह गया.
पति ने बकायदा प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की है. उसने जिलाधिकारी अभिषेक के सामने अपनी आपबीती सुनाई है. उसका कहना है कि उसकी पत्नी मानसिक तौर से परेशान है. ऐसे में वह रातभर नागिन बनकर उसे डराती है, जिससे वह अब काफी परेशान हो चुका है. पत्नी की इस हरकत से उसे रातभर नींद भी नहीं आती है.
मेराज ने पत्नी नसीमुन को लेकर ये बताया
ये हैरान कर देने वाला मामला सीतापुर की महमूदाबाद तहसील से सामने आया है. यहां बीते शनिवार को जिला स्तरीय अधिकारी समाधान दिवस आयोजित किया गया. तभी सीतापुर की महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव का रहने वाला मेराज वहां आ गया.
मेराज ने जिलाधिकारी अभिषेक से अपनी पत्नी की शिकायत की. उसने बताया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से परेशान है. वह रात भर उसको नागिन बनकर डराती है. इसकी वजह से वह सो भी नहीं पाता है. मेराज का ये भी कहना है कि पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है. वह अब काफी परेशान है.
बता दें कि मेराज की शिकायत सुन अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को मामले के निस्तारण के निर्देश दे दिए हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
