रायबरेली के हरिओम वाल्मीकि के साथ निर्ममता करने वाले कौन-कौन थे? ये सब हुए गिरफ्तार

UP News: हरिओम को जिस निर्ममता के साथ पीट-पीट कर मार डाला गया है, उसने सभी को चौंका दिया है.

Raebareli News

शैलेंद्र प्रताप सिंह

06 Oct 2025 (अपडेटेड: 06 Oct 2025, 03:48 PM)

follow google news

UP News: रायबरेली में दलित समाज से आने वाले हरिओम को निर्ममता के साथ पीट-पीट कर मार डाला गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चोरी के शक में हरिओम को जमकर पीटा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मारपीट का ये वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है. वीडियो को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि जब हरिओम के साथ मारपीट की जा रही थी तो उसने राहुल गांधी का नाम लिया था. (इस बात की पुष्टि यूपी तक नहीं करता)

यह भी पढ़ें...

फिलहाल पुलिस ने अब इस मामले में एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पुलिस ने घटना में शामिल कई लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया है. घटना की वायरल वीडियो के माध्यम से अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है.

अभी तक पुलिस ने किन लोगों को किया गिरफ्तार?

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अभी तक विजय मौर्य, सुरेश कुमार, सहदेव, विपिन कुमार और वैभव सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना में अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. माना जा रहा है कि अभी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होंगी.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

मामले की वीडियो देखिए

अपनी ससुराल जा रहा था हरिओम

बता दें कि ये मामला 2 अक्टूबर की रात सामने आया. रायबरेली के फतेहपुर के तुराबअली गांव का रहने वाला हरिओम ऊंचाहार के नई बस्ती स्थित अपनी ससुराल जा रहा था. तभी डाडेपुर सड़क पर खड़े ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और चोर का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट कर दी.

मृतक की 12 साल की बेटी है

हरिओम वाल्मीकि की उम्र 38 साल थी. उसकी शादी 15 साल पहले पिंकी देवी से हुई थी. हरिओम के परिवार में उसके माता-पिता, 2 बहने और एक भाई है. मृतक हरिओम की 12 साल की बेटी भी है. फिलहाल इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

    follow whatsapp