ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को उनके हालिया ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस को लेकर कड़ा जवाब दिया है. ओवैसी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि वह कुरान की आयत का गलत मतलब निकालकर अपने सैन्य अभियान को धार्मिक रंग देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान का यह दावा न सिर्फ भ्रामक है, बल्कि कुरान के मूल संदेश के साथ धोखा भी है.
ADVERTISEMENT
आप इस खबर में ओवैसी का पूरा वीडियो नीचे देख सकते हैं, जिसमें वह विस्तार से समझाते हैं कि बुनयान उल मरसूस आयत का वास्तविक अर्थ क्या है और कैसे पाकिस्तान ने इसे एक "सैन्य ऑपरेशन" के नाम के रूप में इस्तेमाल कर उसकी मूल भावना को भटका दिया है.
यह भी पढ़ें: भारत की राफेल पायलेट शिवांगी को शिवानी बताकर उन्हें पकड़ने का दावा कर रहा पाकिस्तान, जानें इसकी हकीकत
ओवैसी का पूरा वीडियो यहां नीचे देखिए
क्या है ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस?
पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस की घोषणा की थी. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत के कई रिहायशी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए फतेह-1 मिसाइलें और ड्रोन हमले किए. पाकिस्तानी सेना का दावा था कि यह ऑपरेशन 'शीशे की तरह मजबूत दीवार' की तरह देश की रक्षा को दर्शाता है. लेकिन भारत की तरफ से इस हमले का न सिर्फ सख्त जवाब दिया गया, बल्कि पाकिस्तान के कई हमले विफल भी कर दिए गए.
ओवैसी के इस बयान को फर्जी नैरेटिव और धार्मिक भावनाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के संदर्भ में भी देखा जा रहा है. उन्होंने यह भी इशारा किया कि पाकिस्तान की ओर से चलाया जा रहा यह ऑपरेशन केवल एक सैन्य नहीं बल्कि मनोवैज्ञानिक और प्रचार युद्ध है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सहानुभूति बटोरना और भारत को बदनाम करना है.
ADVERTISEMENT









