भारत की राफेल पायलेट शिवांगी को शिवानी बताकर उन्हें पकड़ने का दावा कर रहा पाकिस्तान, जानें इसकी हकीकत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी का करारा जवाब दे रहा है.
ADVERTISEMENT

woman Rafale pilot Shivangi Singh
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक और झूठी खबरें वायरल हो रही हैं. इस बीच पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडलों द्वारा दावा किया गया कि भारतीय वायुसेना की महिला पायलट स्क्वाड्रन लीडर शिवानी सिंह को पाकिस्तान में पकड़ लिया गया है. वीडियो में ये भी दावा किया जा रहा है कि शिवानी जब पाकिस्तान में फाइटर जेट से कूदीं, तभी पाकिस्तानी सेना ने उन्हें पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का PIB ने फैक्ट चेक किया है. जानें पाकिस्तान के इस दावे की क्या हकीकत?









