UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश मुल्ला अरशद को पकड़ लिया है. दरअसल आरोप है कि मुल्ला अरशद नाम के इस बदमाश ने ही पुलिस चौकी में सांप छोड़ा था और पुलिस को धमकाया था. इसने पुलिस चौकी के निर्माण में मुश्किल पैदा करने की कोशिश की थी. पुलिसकर्मियों को डराने के लिए इसने चौकी में सांप तक छोड़ दिया था.
ADVERTISEMENT
बता दें कि संभल हिंसा के बाद पुलिस लगातार संभल के अपराधियों-बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. संभल हिंसा के बाद तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी ने इसके घर पर भी दबिश डाली थी. उस दौरान इसके घर से स्मैक की कई पुड़िया बरामद हुई थी. उस समय पुलिस ने मुल्ला अरशद की पत्नी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: अश्लील इशारों, गालीगलौच की रील बनाने वाली संभल की महक और परी के साथ ये क्या हो गया?
दीपा सराय में बन रही पुलिस चौकी में छोड़ा था सांप
बताया जा रहा है कि साल 2022 में संभल के अति संवेदनशील दीपा सराय में पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा था. इसको लेकर वहां के बदमाशों और अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा हो रहा था. ऐसे में बदमाश मुल्ला अरशद ने पुलिस को डराने के लिए पुलिस चौकी में ही सांप छोड़ दिया था. ये बदमाश अब जाकर पुलिस के हाथ लगा है.
इसकी पत्नी तरन्नुम को सीओ अनुज चौधरी ने क्यों भेजा था जेल?
मिली जानकारी के मुताबिक, 9 दिसंबर 2024 को एसपी केके बिश्नोई के निर्देश पर पुलिस ने दीपा सराय इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया था. तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी ने इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा मुकदमों में नामजद हिस्ट्रीशीटर मुल्ला अरशद के घर पर भी दबिश दी थी. बदमाश तो पुलिस के हाथ नहीं लगा था. मगर पुलिस ने इसके घर से स्मैक की 93 पुड़िया बरामद की थी. उस दौरान पुलिस ने इसकी पत्नी तरन्नुम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अब पुलिस को इसे गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर संभल एसपी केके बिश्नोई ने बताया, इसके खिलाफ 25 से अधिक केस दर्ज हैं. साल 2023 में इसने पुलिस चौकी के निर्माण के समय वहां सांप भी छोड़ दिया था. इसके घर से भी स्मैक की पुड़िया मिली थी. इसकी पत्नी को भी जेल भेजा जा चुका है. अब इसे भी पकड़ लिया गया है और ये गिरफ्त में हैं.
ADVERTISEMENT
