अश्लील इशारों, गालीगलौच की रील बनाने वाली संभल की महक और परी के साथ ये क्या हो गया?
UP News: कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 2 लड़कियों की रील वायरल हो रही थी. ये रील्स संभल की रहने वाली महक और परी की थीं.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: आज कल सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए युवा किसी भी हद तक चले जाते हैं. उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली 2 लड़कियां, परी और महक को भी सोशल मीडिया पर फेमस होने का चस्का लग गया. मगर उन्होंने इसके लिए जो रास्ता अपनाया, वह बेहद आपत्तिजनक था.









