Ashok Siddharth Reinstatement: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में वापस शामिल कर लिया है. अशोक सिद्धार्थ ने सार्वजनिक रूप से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है और बहुजन समाज पार्टी व उसके आदर्शों के प्रति पूरी निष्ठा का आश्वासन दिया है. बता दें कि मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पार्टी से निकाले जाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
अशोक सिद्धार्थ की पार्टी में वापसी
मायावती ने अपने पोस्ट में कहा कि अशोक सिद्धार्थ ने अपने ‘गलत व्यवहार’ के लिए सार्वजनिक माफी मांगी है और डॉ. बीआर अम्बेडकर के नेतृत्व वाले स्वाभिमान और गरिमा के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी लगन से काम करने का वचन दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं की तरह अब सिद्धार्थ भी पार्टी और आंदोलन को मजबूती देने में योगदान देंगे.
बता दें कि फरवरी के महीने में अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर किया गया था. मायावती ने तब कहा था कि अशोक सिद्धार्थ के ‘गुटबाजी’ और ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’ में लिप्त होने के कारण उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया गया है.
कौन हैं अशोक सिद्धार्थ
अशोक सिद्धार्थ मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर हैं और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले हैं. वे बहुजन समाज पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं में से एक रहे हैं. 2000 के दशक में उन्हें बीएएमसीईएफ (पीछड़े और अल्पसंख्यक कर्मचारी संघ) का जिला संयोजक नियुक्त किया गया था. इसके बाद 2009 में वे उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बने. इसके बाद 2016 में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता भी प्राप्त की.
आपको बता दें कि अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में ‘डॉक्टर’ के नाम से जाना जाता है. मार्च 2023 में उनकी बेटी प्रज्ञा की शादी आकाश आनंद से से हुई थी, जिन्हें मायावती का संभावित राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद की मझोला योजना में खरीदें 20 लाख से कम का 1BHK फ्लैट...घर का साइज, डिस्काउंट स्कीम की डिटेल यहां
ADVERTISEMENT
