वरुण गांधी

Profile

वरुण गांधी (Feroze Varun Gandhi) का जन्म 13 मार्च 1980 को नई दिल्ली में हुआ था. वरुण गांधी के पिता का नाम संजय गांधी (Sanjay Gandhi) था और उनकी मां मेनका गांधी (Maneka Sanjay Gandhi) हैं. वरुण गांधी की शादी यामिनी गांधी से हुई है और उनकी एक बिटिया है. वरुण गांधी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (LSE) से पढ़ाई की है. वरुण गांधी जब सिर्फ तीन महीने के थे, तो उनके पिता संजय गांधी का जून 1980 में एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया. वरुण गांधी का राजनीति से साबका सबसे पहले अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव के दौरान 1999 में पड़ा. तब मेनका गांधी पीलीभीत से एनडीए की कैंडिडेट थीं और वरुण गांधी भी प्रचार करने पहुंचे थे. वरुण गांधी 2004 में बीजेपी में शामिल हुए. 2009 में बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. वरुण गांधी को इस चुनाव में बड़ी जीत मिली. 2014 के लोसभा चुनाव में वरुण गांधी ने सुल्तानपुर सीट से जीत हासिल की. 2019 में वरुण गांधी को एक बार फिर पीलीभीत सीट से जीत मिली. वरुण गांधी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @varungandhi80 है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @varungandhi80 है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT