कानपुर: सख्त निर्देश के बावजूद भी सड़क पर पढ़ी गई नमाज, 2 हजार से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ईद के मौके पर सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. कानपुर में अब तक तीन मस्जिद कमेटी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा नमाज पढ़ने वाले लोगों पर भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.

शनिवार को कानपुर में ईद पर कई मस्जिदों में मस्जिद के अंदर ही नमाज पढ़ी गई, लेकिन कुछ मस्जिदों में लोगों ने पुलिस के मना करने के बावजूद सड़क पर नमाज पढ़ी. इसको लेकर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से वीडियो इकट्ठा करवाए थे.

बता दें कि ईद के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने मस्जिदों के मौलाना और कमेटियों से बात की थी कि सड़क पर किसी भी तरह नमाज अदा न की जाए, क्योंकि शासन की तरफ से इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया था. इसके लिए चाहे मस्जिद में दो बार में नमाज कराई जाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कई मस्जिदों में दो बार नमाज कराकर सड़क पर नमाज करवाने से गुरेज किया गया. कुछ जगह इस नियम को तोड़ा गया. इसको लेकर पुलिस ने सबसे पहले बाबू पुरवा की मस्जिद में सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ बाबू पुरवा थाने में एक एफआईआर दर्ज की. इसमें मस्जिद की कमेटी समेत 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

इसके बाद पुलिस ने दूसरी एफआईआर जाजमऊ की इंतजा मियां ईदगाह मस्जिद की कमेटी के खिलाफ दर्ज की. यहां भी ईद पर सड़क पर नमाज पढ़ाई गई. यहां पर कमेटी के साथ-साथ 300 लोगों पर और एफआईआर दर्ज की गई. तीसरी एफआईआर पुलिस ने बजरिया थाने में शहर की सबसे बड़ी ईदगाह मस्जिद की कमेटी के खिलाफ दर्ज की है.

ADVERTISEMENT

शहर में ईदगाह में हर साल ईद पर लगभग 100000 लोग नमाज पढ़ते हैं. पुलिस ने यहां पर पहले ही निर्देश दिए थे. कमेटी के मौलाना से बात भी की थी कि नमाज मस्जिद के अंदर ही होगी. चाहे उसको दो बार में कराया जाए. यहां भी 300 लोगों पर सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में कानपुर में अब तक बाबू पुरवा जाजमऊ और बजरिया थाने में तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं.

इस मामले में पुलिस विभाग की तरफ से कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, जबकि केस दर्ज करने वाले थानेदार एफआईआर की कॉपी भेज कर पूरी जानकारी दे रहे हैं. हालांकि, पुलिस के कुछ अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि अभी जांच की जा रही है, अगर सड़क पर और भी कहीं नमाज पढ़ने का मामला सामने आएगा तो एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कानपुर: बच्चा घर में पढ़ने लगा नमाज, कॉपी में लिखने लगा अल्लाह हू अकबर, पिता ने की शिकायत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT