देश में राजशाही नहीं, TV पर घोषणा करने से किसान घर वापस नहीं जाएगा: राकेश टिकैत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 3 कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत…
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 3 कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के ऐलान के बाद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश में राजशाही नहीं है, टीवी पर सिर्फ घोषणा करने से किसान घर वापस नहीं जाएगा, सरकार को किसानों से बात करनी पड़ेगी.
बता दें कि पीएम मोदी ने 19 नवंबर की सुबह राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, ”आज गुरु नानक देव जी का पवित्र प्रकाश पर्व है. यह समय किसी को भी दोष देने का नहीं है. आज मैं आपको… पूरे देश को… यह बताने आया हूं कि हमने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रिपील (निरस्त) करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे.’’
उन्होंने आंदोलनरत किसानों से गुरु पर्व का हवाला देते हुए आग्रह किया था, ‘‘अब आप अपने-अपने घर लौटें. अपने खेतों में लौटें. अपने परिवार के बीच लौटें. आइए…एक नई शुरुआत करते हैं. नए सिरे से आगे बढ़ते हैं.’’
इसके बाद राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा, ”आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एमएसपी पर गारंटी कानून बनने तक जारी रहेगा आन्दोलन ;- @RakeshTikaitBKU pic.twitter.com/JQOCoOLe44
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) November 19, 2021
टिकैत ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”लड़ेंगे, जीतेंगे. एमएसपी पर गारंटी कानून बनाओ.”
किसान आंदोलन के दौरान मारे गए नवरीत के पिता बोले- ‘कानून वापसी का कदम चुनावी फायदे के लिए’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT