लेटेस्ट न्यूज़

गर्लफ्रेंड काजल झा के साथ थाईलैंड में यूं पकड़ा गया ग्रेटर नोएडा का नामी गैंगस्टर रवि काना

अरुण त्यागी

ग्रेटर नोएडा के नामी गैंगस्टर रवि काना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रवि काना को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Noida News : ग्रेटर नोएडा के नामी गैंगस्टर रवि काना को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रवि काना को थाईलैंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. रवि काना को इस बार उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा के साथ अरेस्ट किया गया है. आपको बता दें कि रवि काना और काजल झा के लिए नोएडा पुलिस ने लुक आउट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. रवि काना को लेकर नोएडा पुलिस थाईलैंड पुलिस के संपर्क में भी थी. रवि काना की पहचान स्क्रैप माफिया और सरिया चोर गिरोह चलाने की है. रवि काना पर गैंगरेप का और गैंगस्टर एक्ट में भी केस दर्ज है.

यह भी पढ़ें...