नोएडा पुलिस ने अब रवि काना की सहयोगी काजल झा की 80 करोड़ की कोठी की सीज, कौन है ये?
थाना बीटा-2 और इकोटेक-1 पुलिस ने करवाई करते हुए रवि काना की सहयोगी काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति को भी सीज किया है. इस कोठी की कीमत 80 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT

Noida Ravi kana Update: गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले नोएडा पुलिस ने रवि की पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज. वहीं, अब पुलिस ने माफिया को बड़ी आर्थिक चोट देते हुए उसकी तकरीबन 100 करोड़ की संपति को सीज कर दिया है. थाना बीटा-2 और इकोटेक-1 पुलिस ने करवाई करते हुए रवि काना की सहयोगी काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति को भी सीज किया है. इस कोठी की कीमत 80 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. इसके अलावा, रवि की फैक्टरी, गोदाम सहित स्क्रैप से भरे कई वाहनों को सीज किया जा चुका है.









