नोएडा पुलिस ने अब रवि काना की सहयोगी काजल झा की 80 करोड़ की कोठी की सीज, कौन है ये?
थाना बीटा-2 और इकोटेक-1 पुलिस ने करवाई करते हुए रवि काना की सहयोगी काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति को भी सीज किया है. इस कोठी की कीमत 80 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
Noida Ravi kana Update: गैंगरेप के मामले में फरार चल रहे स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पहले नोएडा पुलिस ने रवि की पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज. वहीं, अब पुलिस ने माफिया को बड़ी आर्थिक चोट देते हुए उसकी तकरीबन 100 करोड़ की संपति को सीज कर दिया है. थाना बीटा-2 और इकोटेक-1 पुलिस ने करवाई करते हुए रवि काना की सहयोगी काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति को भी सीज किया है. इस कोठी की कीमत 80 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. इसके अलावा, रवि की फैक्टरी, गोदाम सहित स्क्रैप से भरे कई वाहनों को सीज किया जा चुका है.
क्या है मामला
दरअसल, बीते 30 दिसंबर को एक युवती ने रवि काना समेत 5 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, रवि समेत दो आरोपी इस मामले में फरार चल रहे हैं. पुलिस ने इसके बाद मंगलवार को रवि काना, उसकी पत्नी समेत 16 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई शुरू कर दी.
इसी कड़ी में थाना इकोटेक 1 पुलिस और थाना बीटा 2 पुलिस ने रवि के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया है. अब पुलिस ने काना की सहयोगी काजल झा की दिल्ली स्थित संपत्ति को भी सीज किया है. इस कोठी की कीमत 80 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. आपको बता दें कि रवि काना अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा रखी हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रवि काना की करीब 100 करोड़ की संपत्ति सील की गई है. बीटा टू और इकोटेक एक कोतवाली पुलिस ने पूरी रात रवि के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिश की. इसके बाद ईकोटेक-1 क्षेत्र में करीब 5 करोड़ के स्क्रेप और 30 करोड़ की जमीन को सील किया गया है. बिसरख के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5000 गज जमीन को भी पुलिस ने सील किया है.
इसके अलावा 20 खाली ट्रक, दो स्क्रैप से लदे ट्रक जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है. उसको भी कार्रवाई के रडार में लाया गया है. वहीं, 200 टन स्क्रैप और 10 लाख का सरिया भी पकड़ा गया है. साथ ही 60 बड़े वाहन भी सील किए गए हैं. फिलहाल पुलिस रवि काना की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. अब जो कोठी सीज की गई है उसकी कीमत 80 करोड़ रुपए के लगभग बताई गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT