लेटेस्ट न्यूज़

 'A' कैटेगरी के कैदी होने के बावजूद आजम खान जेल में जमीन पर सोने को किए जा रहे मजबूर? पत्नी ने किया ये खुलासा

कुमार अभिषेक

UP News: सपा नेता आजम खान को जेल में दी जा रही प्रताड़ना? उनकी पत्नी ने कई बड़े आरोप लगाए हैं. तंजीम फातिमा के अनुसार, आजम खान 'A' कैटेगरी के कैदी हैं और उन्हें निर्धारित सुविधाएं मिलनी चाहिए, जो फिलहाल नहीं दी जा रही हैं. 

ADVERTISEMENT

Azam Khan
Azam Khan
social share

UP News: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' में हम सूबे की उन तीन बड़ी खबरों का विश्लेषण लेकर आए हैं जिन्होंने हलचल मचा रखी है. पहली खबर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़ी है, जहां उनकी पत्नी ने प्रशासन पर उन्हें जमीन पर सुलाने जैसे गंभीर आरोप लगाकर सबको चौंका दिया है. दूसरी खबर आजम खान के उन पुराने अनुभवों की है जिसमें उन्होंने जेल में केवल 'रोटी और अचार' पर जिंदा रहने का दर्द बयां किया था. वहीं, तीसरी खबर प्रदेश के विधानमंडल के लिए एक बड़ी क्षति है, जहां महज कुछ ही हफ्तों के भीतर भाजपा और सपा के तीन विधायकों का निधन हो गया है, जिससे अब प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव की आहट सुनाई देने लगी है.

यह भी पढ़ें...