Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 2 Voting: मथुरा, बागपत, मेरठ... इन 8 सीटों पर कौन भारी?
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 2 Voting: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो गई. अब यूपी में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में भी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Phase 2 Voting: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को खत्म हो गई. इस चरण में रामपुर, सहारनपुर, पीलीभीत, नगीना, बिजनौर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा सीट पर वोट डाले गए. कई सीटों पर कम मतदान ने लोगों को चौंकाया तो चुनाव के दौरान राजपूत वोटरों की नाराजगी से जुड़े मामले भी देखने को मिले. अब यूपी में दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में भी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.
किन सीटों पर होगा मतदान
इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा की सीट शामिल है. आइए आपको सिलसिलेवार इन सभी 8 सीटों पर चुनावी हाल क्या है. बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा ने इन सीटों पर किसे कैंडिडेट बनाया है. इन सीटों पर पिछले चुनावी परिणाम कैसे रहे हैं. साथ ही यह भी जानिए कि इन सीटों पर किस जाति, धर्म के कितने वोट हैं.
अमरोहा सीट की पूरी रिपोर्ट
अमरोहा से कांग्रेस के कुंवर दानिश अली इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने कंवर सिंह तंवर को टिकट दिया है. बीएसपी से डॉ. मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी हैं. 2019 के चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन से कुंवर दानिश अली BSP के टिकट पर मैदान में थे. उन्हें जीत मिली. कुंवर दानिश अली को 601082 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के कंवर सिंह तंवर को 537834 वोट मिले. कांग्रेस के सचिन चौधरी को 12510 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अनुमान के मुताबिक अमरोह सीट पर ब्राह्मण वोटर्स की संख्या 52 हजार, क्षत्रिय 81 हजार, वैश्य 62 हजार, यादव 51 हजार, गुर्जर 70 हजार, खड़कवंशी 88 हजार, कश्यप 23 हजार, सैनी 1 लाख, जाट 1.5 लाख, जाटव 3.2 लाख, वाल्मीकि 34 हजार, अन्य हिंदू 1 लाख, मुस्लिम 5.28 लाख, सिख 26 हजार, ईसाई 4600, जैन 3300 हैं.
मेरठ सीट की पूरी रिपोर्ट
मेरठ से बीजेपी ने अरुण गोविल, बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा और इंडिया गठबंधन ने पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. 2009 से लेकर अबतक बीजेपी लगातार तीन लोकसभा चुनाव इस सीट से जीत चुकी है. तीनों बार बीजेपी के कैंडिडेट राजेंद्र अग्रवाल रहे. 2019 के चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल को 586,184 वोट मिले थे. बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी को 5,81,455 वोट और कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल को 34,479 वोट मिले थे.
ADVERTISEMENT
बागपत की रिपोर्ट
बागपत सीट पर आरएलडी और बीजेपी का गठबंधन है. यह सीट आरएलडी के खाते में है. यहां से जयंत चौधरी ने राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने मनोज चौधरी और बसपा ने प्रवीण बैंसला को उतारा है. 2019 आम चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सत्यपाल सिंह ने आरएलडी के उम्मीदवार जयंत चौधरी को हराया था. सत्यपाल सिंह को 5 लाख 25 हजार 789 वोट मिले थे, जबकि जयंत चौधरी को 5 लाख 2 हजार 287 वोट हासिल हुए थे. इस तरह से सत्यपाल सिंह ने जयंत चौधरी को 23 हजार 502 वोटों से हराया था.
गाजियाबाद की रिपोर्ट
गाजियाबाद सीट से बीजेपी ने अतुल गर्ग को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने डॉली शर्मा को और बसपा ने नंद किशोर पुंडीर को मैदान में उतारा है. गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी ने महेश शर्मा को टिकट दिया है. यहां से सपा ने डॉ. महेंद्र नागर और बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT
साल 2019 आम चुनाव में बीजेपी के जनरल विजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज की थी. वीके सिंह ने 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी. बीजेपी उम्मीदवार सिंह को 9 लाख 44 हाजर 503 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बंसल को 4 लाख 43 हजार 3 वोट मिले थे. कांग्रेस की डॉली शर्मा को एक लाख 11 11 हाजर 944 वोट हासिल हुए थे.
बुलंदशहर की रिपोर्ट
बुलंदशहर से बीजेपी ने डॉ. भोला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने गिरीश चंद्र जाटव को उम्मीदवार बनाया है. अनुमान के मुताबिक बुलंदशहर सीट पर कुल मतदाता 18 लाख से ज्यादा है, जिसमे गुर्जर 49 हजार, जाटव 2 लाख 96 हजार, मुस्लिम तीन लाख 71 हजार, सैनी/शाक्य - 24 हजार, वाल्मीकि - 35 हजार, जाट 1 लाख 81 हजार, लोधी 2 लाख 43 हजार, ब्राह्मण - 1 लाख 48 हजार और ठाकुर - एक लाख हैं.
अलीगढ़ की रिपोर्ट
अलीगढ़ से बीजेपी ने सतीश गौतम को टिकट दिया है. सपा और इंडिया गठबंधन ने यहां से बिजेंद्र सिंह और बसपा ने हितेंद्र उपाध्याय बंटी को मैदान में उतारा है. अलीगढ़ में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम 4 लाख, ब्राह्मण 2.5 लाख, जाटव 2.5 लाख, ठाकुर 2 लाख, जाट 2 लाख, वैश्य 1.5लाख, लोधी 1.5 लाख, बघेल लगभग 1.25 लाख
यादव 1 लाख हैं.
मथुरा की रिपोर्ट
मथुरा से भाजपा ने हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. सपा और इंडिया गठबंधन से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह कैंडिडेट हैं. वहीं जातीय समीकरण की बात करें तो यहां जाट 4 लाख 50 हजार, ब्राह्मण 3 लाख 75 हजार, ठाकुर 3 लाख 25 हजार, जाटव 2 लाख, अनुसूचित जाति (दलित) 1 लाख 50 हजार, मुस्लम 1 लाख हैं.
ADVERTISEMENT