ट्रिपल मर्डर से दहला कौशांबी, पिता-बेटी और दामाद की हत्या के बाद आगजनी और झड़प, जानें मामला

अखिलेश कुमार

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जमीनी विवाद को लेकर 3 लोगों की निर्मम हत्या कर…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जमीनी विवाद को लेकर 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड से ग्रामीण भड़क गए हैं. ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया है. मौके पर एसपी समेत कई थानों की फोर्स तैनात है. ग्रामीण शवों को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस के समझाने के बाद भी ग्रामीण शवों को उठाने के लिए तैयार नहीं हैं.

पिता-बेटी और दामाद को मार डाला

दरअसल ये पूरा मामला संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव से सामने आया है. गांव के रहने वाले होरीलाल का गांव के ही सुभाष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. आज यानी शुक्रवार सुबह होरीलाल, उसकी बेटी ब्रिजकली और दामाद शिवसरन की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. 

बता दें कि सुबह जब तीन लोगों की हत्या की जानकारी ग्रामीणों को मिली तब वह भड़क गए. ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी मच गई. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया. मामले की सुचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात

ट्रिपल मर्डर और घरों में आग लगाने की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया.  एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने झड़प करते हुए शव को उठाने नहीं दिया. मौके पर पुलिस फोर्स शांति व्यवस्था कायम करने में जुटी हुई है. ग्रामीणों की मांग है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वह शव को यहां से ले जाने नहीं देंगे.

    follow whatsapp