’10 लाख दो वरना परिवार सहित मार डालेंगे’, बदमाश ने एसपी हापुड़ को दी धमकी, मचा हड़कंप

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बदमाश ने आईपीएस अधिकारी को ही परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे डाली. बदमाश ने इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. मामला सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

हापुड़ एसपी को दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के सरकारी सीयूजी फोन नंबर पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने हत्या की धमकी देते हुए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. आरोप है कि इस दौरान  बदमाश ने 10 लाख रुपए न देने पर एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा और उनके परिवार को जलाकर मारने की धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पहले एसपी हापुड़ दफ्तर कॉल कर दी धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 27 फरवरी 2023 को एसपी हापुड़ के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर कॉल आई. ये कॉल वहां तैनात हेड कांस्टेबल अनुज कुमार ने उठाया. मिली जानकारी के मुताबिक, फोन रिसीव करते ही बदमाश ने अपना नाम रोहित सक्सेना बताया.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, फोन पर बदमाश ने बदतमीजी से बोलते हुए हेड कांस्टेबल से कहा कि अपने कप्तान से बात कराओ. बताया जा रहा है कि जब हेड कांस्टेबल ने उसको बदतमीजी से बोलने के लिए रोका तो बदमाश एसपी हापुड़ का नाम लेकर गाली गलौज करने लगा. इसके बाद बदमाश ने कहा कि अपने एसपी अभिषेक वर्मा से कह देना कि मुझे 10 लाख रुपए बरेली भिजवा दें. अगर ऐसा नहीं किया तो मैं उसे व उसके परिवार को जिंदा जलाकर मार दूंगा.

फर्जी सोशल मीडिया पेज बनाया

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, उसी दिन शाम में एसपी अभिषेक वर्मा के सीयूजी नंबर पर भी फोन आया और इसी तरह की धमकी दी गई. आरोप है कि इस घटना के कुछ ही घंटे बाद बदमाश रोहित सक्सेना द्वारा हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के नाम से एक आपत्तिजनक व अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया, जिसकी डीपी पर महिला सब इंस्पेक्टर का फोटो लगाया गया और प्रोफाइल कवर पर एसपी हापुड़ का फोटो लगाया गया.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल अनुज ने हापुड़ नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

एसपी ने की थी बदमाश के खिलाफ कार्रवाई, अब ले रहा बदला

इस  मामले में हापुड़ एएसपी  मुकेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश रोहित सक्सेना जनपद बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 5 केस दर्ज हैं. इससे पहले हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई से गुस्सा होकर बदमाश ने ये हरकत की है. इसके खिलाफ अब हापुड़ में भी केस दर्ज किया गया है. बदमाश को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT