इतनी बेजोड़ है अयोध्या आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस, एक से बढ़कर एक खासियत

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

इतनी बेजोड़ है अयोध्या आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस, एक से बढ़कर एक खासियत
इतनी बेजोड़ है अयोध्या आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस, एक से बढ़कर एक खासियत
social share
google news

Indian Railways IRCTC News : आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इससे पहले 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 02 अमृत भारत ट्रेन एवं 06 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया जायेगा. इनमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस तथा दूसरा मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं.

पीएम दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री अमृत भारत ट्रेन के साथ-साथ छः नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे.इनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस,कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस,मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस,जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.

अमृत भारत ट्रेन के परिचालन के संदर्भ में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आमलोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन, बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा, अत्याधुनिक सुविधाएं,आरामदायक यात्रा, संरक्षित सफर के मापदण्डों के साथ LHB कोच युक्त पुश पुल रेक के साथ अमृत भारत ट्रेन का भी निर्माण किया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अमृत भारत ट्रेन की खासियत

अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ WAP5 लोकोमोटिव से युक्त पुश-पुल ऑपरेशन हेतु अंत की दीवारों पर MU नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से परिचालित की जा सकती है.अमृत भारत ट्रेन में झटके से बचाव हेतु कंपन विरोधी उपायों, अर्ध स्थायी युग्मक, सील किए गए वेस्टिव्यूल गैंगवे, बहिर्वेधी के साथ ACP पैनलिंग की व्यवस्था की गयी है.इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप, अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है.

ADVERTISEMENT

अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, उपयुक्त धारक के साथ मोबाइल चार्जर, फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया सीट और बर्थ, बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निश्मन प्रणाली, रेडियम रोशनी फर्श पट्टी, FDB एक तरफ स्थानंतरित किया गया और खुलने योग्य दर्पण फ्रेम के पीछे रखा गया, सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी से निगरानी, स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली, गार्ड द्वारा संचालित PA सिस्टम, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाएं प्रदान की गयी हैं.

ADVERTISEMENT

अमृत भारत ट्रेन में उन्नत शौचालय की व्यवस्था की गयी है जो सुखद रंग सम्मिश्रण के साथ सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया शौचालय, इलेक्ट्रो वायवीय दबाव युक्त फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन भारतीय एवं एक पश्चिमी शैली के शौचालय,SCN में एक दिव्यांगजन शौचालय, स्वचालित स्वच्छता गंध नियंत्रण प्रणाली, शौचालय के अंदर मोबाइल धारक, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर, बेहतर एलईडी लाइट फिटिंग आदि विशेषताओं से युक्त है.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT