पिता अतीक की हत्या के बाद जेल में बंद बड़े बेटे उमर के साथ सब ठीक नहीं? ये बदलाव किया जा रहा नोटिस

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उमेश पाल शूटआउट केस के बाद से माफिया अतीक अहमद का साम्राज्य बिखर गया है. पहले बेटे असद को एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया तो वहीं अतीक और उसके भाई अशरफ की भी पुलिस अभिरक्षा के दौरान हत्या कर दी गई. अतीक की पत्नी शाइस्ता फरार है तो वहीं अतीक के 2 बेटे जेल में तो वहीं 2 छोटे बेटे बाल गृह में हैं.

इसी बीच लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के सबसे बड़े बेटे उमर को लेकर बड़ी बात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, पिता अतीक और चाचा अशरफ की हत्या के बाद जेल में उमर के बर्ताव में बड़ा परिवर्तन आया है.

ये खबर यहां पढ़ें: जफर सरेशवाला ने अतीक के बेटे असद को क्यों सुनाया था शाहरुख की ‘रईस’ के डॉन लतीफ का किस्सा?

मौत की खबर मिलते ही उमर का हुआ ये हाल

मिली जानकारी के मुताबिक, अतीक और अशरफ की हत्या शनिवार रात हुई. मगर अतीक के बड़े बेटे उमर को पिता और चाचा की मौत की खबर रविवार को पता चली. मौत की खबर पता चलते ही उमर बैरक में बैठ गया और ऊपर देखकर दुआ मांगता रहा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुतािक, जब से उमर को पिता और चाचा की मौत की खबर पता लगी है, वह बेहद शांत रहने लगा है. उमर ने जेल कर्मियों से भी बात करना बंद कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, बैरक में उमर या तो मंगवाई किताबों को पढ़ रहा है या बैरक में सिर्फ चहलकदमी करता रहता है.

ये खबर यहां पढ़ें: प्रयागराज के इस फेमस स्कूल से पढ़े हैं अतीक के बच्चे, प्रिंसिपल ने उनकी अनसुनी कहानी बताई

पिता की हत्या पर पूछा ये सवाल

मिली जानकारी के मुताबिक, पिता अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की खबर जैसे ही उमर को पता चली तभी उसने बंदी रक्षकों से सिर्फ एक सवाल किया. उमर ने पूछा कि हत्या करने वाले कौन थे? वो पकड़े गए या उनका एनकाउंटर हुआ?

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: अतीक-मुख्तार को भूल जाइए, UP पुलिस को खूब नचा रही हैं ये तीन ‘लेडी डॉन’, देखिए इनकी कहानी

असद की एनकाउंटर की खबर सुनते ही हुआ था ये हाल

मिली जानकारी के मुताबिक, जब उमर को छोटे भाई असद के एनकाउंटर की खबर मिली थी तो वह करीब 1 घंटे तक रोता रहा था. छोटे भाई असद के एनकाउंटर की खबर ने उसे हिलाकर रख दिया था.

इसी के बाद उमर के पिता अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि अब उमर जेल में काफी शांत रहने लगा है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि अतीक का बेटा असद, उमेश पाल शूटआउट में आरोपी था. वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके ऊपर 5 लाख का इनाम रखा था. झांसी में यूपी एसटीएफ के साथ असद और शूटर गुलाम की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में असद और गुलाम दोनों ढेर हो गए.

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT