लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं हापुड़ कलक्टर IAS अभिषेक पांडे जिन्होंने इस गरीब बच्चे के जन्मदिन को बना दिया हमेशा के लिए खास

देवेंद्र शर्मा

हापुड़ के रैन बसेरे में रहने वाले गरीब बच्चे का जन्मदिन डीएम अभिषेक पांडे ने अपने स्टाफ के साथ धूमधाम से मनाया. इस दौरान केक काटा गया और बच्चों के साथ खुशियां बांटी गईं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिल को छू लेने वाली खबर सामने आई है. कभी-कभी छोटी-छोटी संवेदनाएं बड़े बदलाव की मिसाल बन जाती हैं. शुक्रवार की रात, रैन बसेरे में रह रहे एक गरीब बच्चे का जन्मदिन डीएम अभिषेक पांडे ने अपने स्टाफ के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया है. उन्होंने बाजार से केक मंगवाकर बच्चों के बीच जश्न  मनाया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों ने डीएम की इस इंसानियत की जमकर तारीफ की है.

कैसे हुआ जन्मदिन का जश्न

जानकारी के अनुसार, डीएम अभिषेक पांडेय शुक्रवार देर रात रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने गए थे. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर एक सोते हुए मासूम बच्चे पर पड़ी तो पता चला कि उसी दिन बच्चे का जन्मदिन था. इसके बाद डीएम ने अपने स्टाफ से बाजार से केक मंगवाया और रैन बसेरे में मौजूद बच्चों के साथ मिलकर उस बच्चे का धूम-धाम से जन्मदिन मनाया. बच्चों की तालियों और मुस्कानों के बीच यह जन्मदिन मनाने का दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर गया. 

डीएम ने बच्चों की देखभाल का लिया जिम्मा

जन्मदिन मनाने के अलावा, डीएम ने बच्चों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना और रैन बसेरे में बेहतर सुविधाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर इला प्रकाश, नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. डीएम ने कहा कि सभी बच्चों को केक खिलाया जाए और उन्होंने खुद भी बच्चों के साथ केक काटा. 

यह भी पढ़ें...

IAS अभिषेक पांडे कौन हैं?

अभिषेक पांडे साल 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं. उनका जन्म 1991 में हुआ और वे मूल रूप से गोरखपुर के निवासी हैं. उन्होंने IIT रुड़की से बीटेक की पढ़ाई की है. अभिषेक पांडे वर्तमान में हापुड़ में पोस्टेड हैं. इससे पहले उन्होंने मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी में वाइस चेयरमैन और बुलंदशहर में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में काम किया है. इसके अलावा, साल 2017 से 2020 के बीच वे कुशीनगर और गाजीपुर जिले में भी तैनात रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: गेट तोड़कर कमरे में गया दोस्त तो देखकर सन्न रह गया...शादी से ठीक 2 महीने पहले कांस्टेबल बालकृष्ण ने खुद को क्यों खत्म कर लिया

    follow whatsapp