अतीक-मुख्तार को भूल जाइए, UP पुलिस को खूब नचा रही हैं ये तीन ‘लेडी डॉन’, देखिए इनकी कहानी

यूपी तक

UP News: उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर सूबे में खूब चर्चा है. वहीं, इसी के साथ-साथ…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP News: उमेश पाल हत्याकांड, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर सूबे में खूब चर्चा है. वहीं, इसी के साथ-साथ यूपी में अब तीन ‘लेडी डॉन’ की भी खूब बातचीत की जा रही है, जो फिलहाल फरार हैं. आपको बता दें कि ये तीन ‘लेडी डॉन’ अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब रूबी और बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी हैं. इन तीनों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. साथ ही पुलिस ने शाइस्ता और अफशां अंसारी पर तो 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. माना जाता है कि चाहे माफिया अतीक हो या मुख्तार अंसारी, अगर इनके गुनाहों का काला चिट्ठा कभी खुलेगा तो उसमें इनकी पत्नियों की भी काफी भागीदारी सामने आएगी. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि यूपी में माफियों को पकड़ना आसान है, पर उनकी पत्नी को पकड़ना टेढ़ी खीर बन गई है! खबर में आगे विस्तार से जानिए तीनों की कहानी.

यह भी पढ़े: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद बाहुबली मुख्तार की बेगम पर 50 हजार का इनाम घोषित

शाइस्ता परवीन:

माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता पुलिस की पकड़ से फरार है. शाइस्ता को पुलिस लगातार खोजने की कोशिश कर रही है. मगर वह अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ी है. आलम यह है कि शाइस्ता अपने बेटे असद और पति अतीक के जनाने में भी शामिल नहीं हुई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि अपनी हत्या से पहले अतीक ने पत्नी शाइस्ता को किसी सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया था, जहां तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पा रही है. फरार चल रही शाइस्ता पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. आपको बता दें कि 10 अगस्त 1962 को श्रावस्ती में जन्मे अतीक अहमद की शादी 2 अगस्त 1996 को प्रयागराज स्थित कसारी मसारी की रहने वाली शाइस्ता परवीन से हुई थी. शादी के बाद अतीक के पांच बेटे हुए. पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा अहजम और पांचवां अबान.

अफशां अंसारी:

अतीक की पत्नी शाइस्ता के बाद अब मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को लेकर भी पुलिस एक्शन मोड में हैं. मुख्तार की पत्नी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. मुख्तार के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था. जांच में सामने आया था कि मुख्तार की कंपनी में उसकी पत्नी का शेयर सबसे ज्यादा था. इस केस में पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी को नोटिस भेजा था. मगर वह ईडी के सामने पेश नहीं हुई. इसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. अब यूपी पुलिस ने अफशां के खिलाफ भी 50 हजार का इनाम रख दिया है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़े: अब अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के लिए तैयार हुआ ये खास प्लान, इस बार बचना मुश्किल?

जैनब रूबी:

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद जैनब अपने घर में थी. पुलिस ने उसे आरोपित नहीं किया था. दबिश देकर उसे पकड़ा और पूछताछ के बाद शांति भंग में चालान कर दिया. इसके बाद जैनब ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस बीच पुलिस ने भी जैनब को उमेश पाल हत्याकांड में वांछित कर दिया.

यह भी पढ़े: अतीक के मरने के बाद अगर शाइस्ता ने सरेंडर भी किया तो इस्लाम के मुताबिक करना होगा ये काम

    follow whatsapp