क्या पश्चिमी UP को लेकर SP की टिकैत से बातचीत चल रही है? जानिए अखिलेश का जवाब
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं. इसी क्रम में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल खुद को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव अलग-अलग जगह अपनी ‘रथ यात्राएं’ निकाल रहे हैं.
अखिलेश की ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ के दौरान हमारी सहयोगी चित्रा त्रिपाठी ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे कई अहम सवाल पूछे.
जब अखिलेश से पूछा गया कि किसान आंदोलन में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत एक बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं. क्या उनसे भी पश्चिमी यूपी को लेकर बातचीत चल रही है? तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं उन्हें बहुत दिनों से जानता हूं. वो समय-समय पर किसानों के सवाल उठाते हैं. वो राजनीतिक पार्टियों के तौर पर काम नहीं करते हैं. वो आंदोलन तो करते हैं, लेकिन वो राजनीतिक लड़ाई में नहीं हैं. अभी उनसे कोई बातचीत नहीं है, लेकिन हमारे संबंध या बातचीत का सिलसिला पहले भी था, अब भी करेंगे और आगे भी रहेगा.”
क्या अखिलेश यादव चाहते हैं कि राकेश टिकैत उनकी पार्टी से चुनाव लड़ें? इस सवाल के जवाब में एसपी चीफ ने कहा, “मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं. ये फैसला राकैश टिकैत जी का होगा क्योंकि वो और उनके जितने भी साथी-सहयोगी हैं, वे जानते हैं कि राजनीति क्या है.”
राकेश टिकैत दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, अगर वो आएंगे तो क्या आप उनका स्वागत करेंगे? इस सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, “उनके लड़ने के लिए मैं नहीं अपील कर सकता हूं. वो लड़ना चाहेंगे तो अच्छी बात है. अगर वो चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 15 दिसंबर को जब टिकैत से आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी-आरएलडी को समर्थन देने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, “हमारा नहीं सपोर्ट किसी को. अपना खेत बनाओ बहुत लंबा, अपने आप जोतो भई…हम नहीं राजनीति में जाने के.”
अखिलेश बोले- लखीमपुर की तरफ बुल्डोजर कब जाएंगे?
एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपराधियों के घर पर बुल्डोजर चलवाते हैं, अब इंतजार होगा कि लखीमपुर की तरफ बुल्डोजर कब जाएंगे? अखिलेश का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को लेकर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर जमकर हमलावर है.
ADVERTISEMENT
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश ने दावा किया, “भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 400 सीटों पर हराएंगे.”
मुजफ्फरनगर: जयंत-अखिलेश के साथ पोस्टर में दिखे टिकैत, बोले- ‘मुझसे पूछकर नहीं लगाया’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT