राजनीति

UP चुनाव: ‘BJP को हरा सकती है एसपी’, जानें कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने क्यों कही ये बात

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी संगठन को मजबूत करने के लिए एक के बाद एक फैसले ले रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने एक बड़ा बयान दे दिया है. इमरान मसूद ने कहा है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) यूपी में मुख्य विपक्षी दल है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियों को साथ लेकर चलना चाहिए. इस रिपोर्ट में पढ़िए यूपी तक से बातचीत में इमरान मसूद ने और क्या-क्या कहा.

हालिया कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि यूपी में बीजेपी को एसपी हरा सकती है. इमरान के इस बयान पर यूपी तक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

“देखिए समाजवादी पार्टी का वोट शेयर सबसे ज्यादा है. पिछले चुनाव को उठाकर देख लीजिए समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है. चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी को सबको साथ लेकर चलना चाहिए, जिससे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को उत्तर प्रदेश से हटा दिया जाए. मेरा पहले दिन से ऐसा मानना है और आज भी ऐसा मानता हूं.”

इमरान मसूद

समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने क्या कहा?

इस सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा, “नहीं मेरी किसी से बात ही नहीं हुई है. मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा.”

अब तक कैसा रहा है इमरान मसूद का राजनीतिक सफर

साल 2007 में इमरान मसूद ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार मुजफ्फराबाद (वर्तमान में बेहट) विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. इसके बाद वह कभी भी विधानसभा का चुनाव नहीं जीत सके. साल 2008-2009 तक मसूद उत्तर प्रदेश विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सदस्य भी रहे. साल 2012 व 2017 का विधानसभा चुनाव इमरान ने सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

विधानसभा चुनावों के अलावा इमरान लोकसभा चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें जीत नसीब नहीं हुई थी. 2014 में सहारनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के राघव लखनपाल जबकि 2019 में बीएसपी के हाजी फजलुर रेहमान ने इमरान मसूद को हराया था.

मुस्लिम वोटों को अपनी ओर करने की कवायद, मस्जिदों के जरिए वोटर्स तक पहुंचेगी कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

अतीक को लेकर पुलिस का काफिला कैसे प्रयागराज की ओर बढ़ रहा, टॉप एंगल से आईं तस्वीरें आकांक्षा दुबे ने अक्षरा सिंह को आखिरी मैसेज में क्या लिखा? भोजपुरी एक्ट्रेस ने खुद बताया मौत से पहले के वीडियो में फूट फूटकर रोती दिखीं आकांक्षा दुबे? ये वीडियो आया सामने अतीक अहमद को ला रही गाड़ी से टकराई गाय, मौके पर ही बेजुबान ने तोड़ा दम अचानक पेट्रोल पंप पर रुक गई अतीक वाली गाड़ी, फिर धीमी आवाज़ में पुलिस से कुछ कहते दिखा संभल: छत पर चढ़कर सांड ने मचाया आतंक, नीचे उतारने में सभी के छूटे पसीने अतीक को गुजरात से लेकर रवाना हुई UP पुलिस, गाड़ी पलटने की चिंता दिखी चेहरे पर भदोही की लड़की भोजपुरी सिनेमा में बना रही थी पहचान, आकांक्षा दुबे की कहानी का दर्दनाक अंत BSP चीफ मायावती की बहू की तस्वीर आई सामने, मेंहदी लगवाते हुए नजर आईं प्रज्ञा देवरिया: राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने पर सड़क पर लेटे कांग्रेसी UP में फिर फूटा कोरोना बम, बीते 8 दिन में मिले 209 नए केस, जानें ताजा हाल दारूबाज बंदर का आतंक! हाथ से बोतल छीनकर पी जाता है शराब यूपी में चांद के साथ दिखे सितारे का रमजान और मां चंद्रघंटा से जोड़ रहे कनेक्शन पर असल बात तो ये है गाजियाबाद में चोरों का कारनामा… रैपिड रेल की साइट से 1000 प्लेटें कर दी गायब खेसारी, खुशी के भोजपुरी गाने पर ‘नागिन’ बन नाचीं श्वेता, एक ही दिन में 4 मिलियन व्यूज आरिफ का दोस्त सारस इस परिवार के यहां पहुंचा, दाल-चावल-रोटी संग मैगी भी खाई अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के चईता गीत ‘देहिया खोजे AC’ ने मचा दिया धमाल चर्चा में है आरिफ और सारस की दोस्ती वाली कहानी, जानिए कैसे मिले थे दोनों, क्यों हुए जुदा जानिए कानपुर के करौली बाबा के टॉप 5 बड़े दावे जरूरत पड़ने पर दुपट्टा बांध फावड़ा भी चला लेती हैं बस्ती DM प्रियंका निरंजन, हो रहे चर्चे