'बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ेंगे' सपा से टिकट मिलने पर मुख्तार के भाई अफजाल ने ये सब कहा
सपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की. इसमें मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है.
ADVERTISEMENT

Afzal Ansari News: समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से 11 और उम्मीदवारों की घोषणा की. प्रत्याशियों की सूची में माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अफजाल अंसारी का नाम भी शामिल है. इस बीच अफजाल अंसारी ने कई विफोटक बयान दिए हैं. अंसारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है. बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने गाजीपुर से जीत हासिल की थी.









