लेटेस्ट न्यूज़

संगठन में बढ़ता कद, 2017 का अनुभव...डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भाजपा ने क्यों भेजा बिहार? समझिए

कुमार अभिषेक

UP News: पिछले काफी समय से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कई अटकलें चल रही थीं. इसी बीच उन्हें बिहार में भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी.

ADVERTISEMENT

Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya, Keshav Prasad Maurya, up news, up politics, केशव प्रसाद मौर्य, यूपी न्यूज
केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)
social share
google news

UP News: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को बिहार विधानसभा चुनाव का सह प्रभारी बनाया है. माना जा रहा है कि भाजपा संगठन ने अपने इस फैसले के साथ केशव प्रसाद मौर्य पर बड़ा भरोसा जताया है.

दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. ऐसे में भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य को सह प्रभारी बनाकर बिहार भेजा है. माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य को बिहार का सह प्रभारी बनाया जाना, पार्टी और संगठन में उनके बढ़ते कद की ओर इशारा कर रहा है.

केशव मौर्य को लेकर चल रही थी कई अटकलें

बता दें कि पिछले काफी समय से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कई अटकलें चल रही थीं. माना जा रहा था कि डिप्टी सीएम के अलावा उन्हें अन्य जिम्मेदारी भी दी जा सकती है. इसी बीच केशव प्रसाद मौर्य को भगवान बुद्ध के अस्थि कलश के साथ 56 लोगों का डेलिगेशन लेकर रूस भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें...

केशव प्रसाद मौर्य का डेलिगेशन लेकर रूस जाना भी चर्चाओं में रहा, क्योंकि अभी तक केंद्रीय मंत्री ही इस तरह से डेलिगेशन लीड करते आए थे. मगर इस बार उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विदेश भेजा गया.

भाजपा ने खेला केशव मौर्य के रूप में बड़ा सियासी दांव

केशव प्रसाद मौर्य कोईरी कुशवाहा बिरादरी से आते हैं. इस समाज की बिहार में बड़ी आबादी मानी जाती है. माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य के तौर पर भाजपा ने बिहार में बड़ा ओबीसी दांव खेल दिया है. माना जा रहा है कि इसी वजह से उत्तर प्रदेश भाजपा के सबसे बड़े ओबीसी चेहरे को बिहार विधानसभा चुनाव में लगाया गया है.

2017 यूपी विधानसभा चुनाव जीत में भी निभाई थी भूमिका

उत्तर प्रदेश में जब भाजपा ने साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया था, तब केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे. संगठन में उनके अनुभव को देखते हुए भी भाजपा ने बिहार में धर्मेंद्र प्रधान (बिहार प्रभारी) के साथ उन्हें बिहार में लगाया है.

    follow whatsapp