लेटेस्ट न्यूज़

बसपा में जाने की चर्चाओं के बीच सपा नेता आजम खान दिल्ली के लिए क्यों हुए रवाना?

यूपी तक

Azam Khan News: बसपा जॉइन करने की चर्चाओं के बीच सपा नेता आजम खान दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. आजम के बड़े बेटे अदीब ने पिता की दिल्ली जाने की वजह बताई है. देखें पूरी रिपोर्ट.

ADVERTISEMENT

File Photo: Azam Khan
File Photo: Azam Khan
social share
google news

समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान करीब 23 महीने सीतापुर जेल में बिताने के बाद बाहर आ गए हैं. जेल से आने के बाद आजम खान लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच मीडया से बातचीत में आजम खान ने कई ऐसे बयान दिए, जिन्होंने सुर्खियां बनाईं. एक सवाल सूबे के सियासी गलियारों में लगातार पूछा जा रहा है कि क्या आजम खान सपा का दामन छोड़ मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को जॉइन करेंगे? इन्हीं कयासबाजी के बीच आजम खान अपनी पत्नी के साथ दिल्ली चले गए हैं. आजम खान के बड़े बेटे अदीब ने पिता की दिल्ली जाने की वजह भी बता दी है. 

आजम खान की दिल्ली जाने की वजह बताते हुए अदीब ने कहा, "सेहत ठीक है. चेकअप कराने दिल्ली गए हैं हमारे वालिद साहब और मां साहिबा. रूटीन चेकअप के लिए गए हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि 4-5 दिन में आ जाएंगे."

अदीब ने और क्या-क्या कहा, नीचे वीडियो में देखें:

बसपा में जाने के सवाल पर आजम खान ने क्या कहा?

जब रामपुर में पत्रकारों ने आजम खान से उनके बसपा में जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "हमारे पास एक चरित्र नाम की चीज है. उस चरित्र का यह मतलब नहीं कि हमारे पास कोई पद हो... लोग बस प्यार करें, इज्जत करें. हम बिकाऊ माल न बनें... हमने ये साबित कर दिया है." 

यह भी पढ़ें...

अखिलेश यादव कब मिलने आएंगे आजम खान से?

जानकारी मिली है कि अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में आजम खान से मुलाकात करेंगे. अखिलेश का यह दौरा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की लखनऊ में होने वाली रैली से ठीक एक दिन पहले हो रहा है.   

ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को हो क्यों आजम खान से मिलने आ रहे हैं अखिलेश यादव? यहां देखें इसकी वजह

    follow whatsapp