आजम खान नाराज हो गए तो अखिलेश यादव को कितना नुकसान होगा? असली स्ट्रैटिजी तो पहले ही बन गई, समझिए
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान करीब दो साल जेल में रहने के बाद रिहा हो गए. लेकिन उनकी पार्टी में स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही. पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में लगातार यह चर्चा थी कि क्या आज़म खान सपा छोड़कर बसपा का रुख कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Akhilesh and Azam
करीब दो साल जेल में रहने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान आखिरकार रिहा हो गए, लेकिन उनकी पार्टी में स्थिति अब पहले जैसी नहीं रही. पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में लगातार यह चर्चा थी कि क्या आज़म खान सपा छोड़कर बसपा का रुख कर सकते हैं, क्या वे अखिलेश यादव से नाराज़ हैं, और क्या उनके बाहर आने से सपा की मुस्लिम राजनीति में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है. वैसे अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई के बाद खुशी जाहिर करते हुए ये जरूर कहा है कि सपा सरकार बनी तो उनपर सारे मुकदमे वापस लिए जाएंगे. हालांकि खुद आज़म खान ने रिहाई के बाद मीडिया के सवालों पर बहुत सफाई से कहा - 'अभी-अभी जेल से निकला हूं, अभी बात (अखिलेश यादव से) नहीं हुई.'









