CM योगी ने ओपी राजभर का अस्पताल में जाकर जाना हाल... SBSP चीफ के बेटे अरविंद ने शेयर किया ये वीडियो
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर की तबीयत बिगड़ने पर सीएम योगी उनसे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे. योगी ने राजभर के पोते-पोती को गोद में खिलाया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
ADVERTISEMENT

UP Political News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल लिया है. सीएम योगी ने खुद 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और राजभर के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की.
सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा, "लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर जी से आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। प्रभु श्री राम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."
आपको बता दें कि अरविंद राजभर (सुभासपा चीफ के बेटे) ने सीएम योगी और ओपी राजभार की मुलाकात का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. वीडियो में सीएम योगी को ओपी राजभर का हाल जानते हुए देखा जा सकते हैं. इस दौरान सीएम योगी ने ओपी राजभर के पोते और पोती को अपनी गोद में खिलाया.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वीडियो:
बीपी और हार्ट की समस्या से हुए थे राजभर भर्ती
बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर को ब्लड प्रेशर (बीपी) और दिल से जुड़ी कुछ समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, उनके परिवार और समर्थकों के लिए यह राहत की खबर है कि उनकी सेहत में अब काफी सुधार है. राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने भी उनके स्वास्थ्य में निरंतर सुधार होने की बात कही है.यह मुलाकात उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: आजम खान नाराज हो गए तो अखिलेश यादव को कितना नुकसान होगा? असली स्ट्रैटिजी तो पहले ही बन गई, समझिए