लेटेस्ट न्यूज़

झांसी में पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में पाए गए 1.75 लाख फर्जी वोटर्स, अखिलेश का भी आया ट्वीट, ये केस क्या है?

UP News: झांसी से बड़ा मामला सामने आया है. झांसी में पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में करीब 1.75 लाख फर्जी वोटर सामने आए हैं.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi news, Jhansi fake voters, fake voters news, vote chori, up news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी फर्जी वोटर्स, फर्जी वोटर्स, वोट चोरी, यूपी न्यूज
Jhansi news
social share
google news

UP News: कथित वोट चोरी को लेकर इस समय देश की सियासत गरमाई हुई है. विपक्षी दल केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. इसी बीच यूपी के झांसी से बड़ा मामला सामने आया है. झांसी में पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट में करीब 1.75 लाख फर्जी वोटर सामने आए हैं. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

जिले के 8 ब्लॉक में से सबसे ज्यादा फर्जी वोटर बबीना ब्लॉक से सामने आए हैं, जिनकी संख्या 31,529 बताई जा रही है. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के चीफ और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज सकते हुए सोशल मीडिया X पर लिखा, जब भाजपाई जवाब नहीं दे पा रहे हैं, तो सही सवाल को बेतुका बता रहे हैं.

पूरा मामला समझिए

झांसी जिले में 8 विकास खंड है, जिनमे कुल 496 ग्राम पंचायतें हैं. साल 2021 के पंचायत चुनाव में जिले में लगभग 10 लाख वोटर थे. इसी सूची की राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जांच की गई तो झांसी में 1.74 लाख वोटर्स ऐसे मिले जो जिले की दूसरी ग्राम पंचायतों में भी वोटर थे. 
इनमें बबीना विकास खंड में 31,529, बड़ागांव विकास खंड में 17,476, चिरगांव विकास खंड में 19,910, मोंठ विकास खंड में 22,369, बंगरा विकास खंड में 26,968, मऊरानीपुर विकास खंड में 24,955, गुरसरांय विकास खंड में 16,816 और बामौर विकास खंड में 14,807 फर्जी वोटर्स पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

अब इन सभी फर्जी वोटर्स का सत्यापन करने के लिए 770 बीएलओ को लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि 29 सितंबर तक वह अपना काम पूरा कर लेंगे.

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी) अखिल कुमार पांडे ने बताया, अलग-अलग विकास खंडों में जो सेम 2 नाम सामने आए हैं, ऐसे नामों की सूचना बनाई गई है. करीब 1 लाख 74 हजार की लिस्ट है. इसके लिए 770 बीएलओ को लगाया गया है. बड़े स्तर पर सर्वे का काम चलाया जा रहा है. फर्जी वोटर्स को छांटा जा रहा है. उनका सत्यापन भी करवाया जा रहा है, जिससे कोई असली नाम हट ना जाए. ये काम 29 सितंबर तक पूरा हो जाएगा.

    follow whatsapp