लेटेस्ट न्यूज़

झांसी में गीता रेस्टोरेंट के मालिक ने नरेश और उसके दोस्तों को पीटकर आंख में डाल दी लाल मिर्च, पर क्यों?

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गीता रेस्टोरेंट के मालिक और उनके साथियों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है. 15 दिन पहले हुए विवाद के चलते रेस्टोरेंट के मालिकों ने ग्राहक की आंखों में मिर्च डालकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी है.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गीता रेस्टोरेंट के मालिक और उनके साथियों की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है. 15 दिन पहले हुए विवाद के चलते रेस्टोरेंट के मालिकों ने ग्राहक की आंखों में मिर्च डालकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पीड़ित ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.


झांसी के कोतवाली क्षेत्र के थापक बाग के रहने वाले नरेश चंद्र कुशवाहा का 15 दिन पहले इलाइट चौराहे पर स्थित गीता रेस्टोरेंट के मालिक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस बीच 18 तारीख को नरेश अपने दोस्तों छोटू उर्फ यश, वासु और बंटी के साथ बगल के शिल्पी होटल में खाना खा रहे थे. तभी गीता रेस्टोरेंट के मालिक जितेंद्र राय और प्रदीप राय अपने स्टाफ के साथ वहां आ गए. उन्होंने नरेश और उसके दोस्तों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. जब नरेश ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया और लाठी-डंडों से मारपीट की.

इस घटना के बाद नरेश और उसके साथियों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई. नवाबाद थाना प्रभारी संतोष अवस्थी ने बताया कि पीड़ित नरेश कुशवाहा की शिकायत के आधार पर जितेंद्र राय, प्रदीप राय और 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें...

 

ये भी पढ़ें: अयोध्या में पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर गेस्ट हाउस में कई सालों से चल रहा था सेक्स रैकेट... छापा पड़ने पर इतनी लड़कियां मिलीं

 

    follow whatsapp