लेटेस्ट न्यूज़

लव मैरिज के 22 साल बाद झांसी के गोपाल अग्रवाल ने मध्य प्रदेश ले जाकर पत्नी कल्पना सेन को क्यों मारा? वो भी बेटी के सामने

प्रमोद कुमार गौतम

UP News: यूपी के झांसी में एक पति ने अपनी पति को मध्य प्रदेश ले जाकर मार डाला. हैरान कर देने वाली बात ये है कि दोनों ने 22 साल पहले लव मैरिज की थी. आखिर ऐसा क्या हो गया इनके रिश्ते में की बात इस हद तक आ गई?

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi crime, Jhansi crime news, Jhansi police, up news, up crime, up crime news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी पुलिस, झांसी जुर्म, यूपी न्यूज
Jhansi News
social share
google news

UP News: झांसी के रहने वाले गोपाल चंद्र अग्रवाल ने 22 साल पहले झांसी की ही रहने वाली कल्पना सेन से लव मैरिज की थी. दोनों प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि परिवार के खिलाफ जाकर भी दोनों ने शादी की. विवाह के बाद कल्पना सेन के परिवार ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी. मगर शादी के 22 साल बाद अब इस रिश्ते का जैसा खूनी अंत हुआ है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.

दरअसल इनके रिश्ते में ‘शक’ आ गया और इसके चक्कर में पूरा परिवार बर्बाद हो गया. पति गोपाल अपनी पत्नी और बेटी को मध्य प्रदेश की तरफ ले गया. यहां उसने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे रोड पर छोड़ दिया और वापस झांसी आ गया. उसे लगा कि वह मर गई. मगर उसने अस्पताल में 5 दिन जिंदगी की जंग लड़ी और हार गई.

झांसी से आया सनसनीखेज मामला

कल्पना सेन झांसी के समधर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. 22 साल पहले उसने शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव के रहने वाले गोपाल चंद्र अग्रवाल से लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों के 3 बेटे और 1 बेटी भी हुए. मगर समय के साथ इनके रिश्तों में तनाव आता चला गया.
 
मृतका के परिजनों के मुताबिक, पति गोपाल पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा. इसी शक को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होने लगा. पीड़ित परिवार का कहना है कि इसकी वजह से उनकी बेटी कई बार अपने मायके भी आई. मगर फिर गोपाल आ जाता और माफी मांगकर बेटी को ससुराल ले जाता. मृतका का परिवार चाहता था कि रिश्ता बचा रहे, इसलिए उन्होंने कभी कोई कार्रवाई नहीं की. मगर उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस लव मैरिज का अंत इतना खूनी और दर्दनाक होगा.

यह भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश ले जाकर पत्नी के सिर पर पत्थर मारे

आरोप है कि 12 सितंबर की रात करीब 11 बजे गोपाल दवा दिलाने के बहाने कल्पना को मध्य प्रदेश के निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के मुड़ारा पुल के पास ले गया. उसके साथ में उसकी बेटी भी थी. वहां बेटी के सामने ही उसने पत्थर से कल्पना का सिर कूच दिया और उसे मरा समझ बेटी को लेकर घर आ गया. 

मिली जानकारी के मुताबिक, 13 सितंबर की सुबह निवाड़ी कोतवाली पुलिस को मुड़ारा पुल के पास खून से लथपथ घायल महिला मिली. पुलिस निवाड़ी अस्पताल ले गई. महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. महिला के पास आधार कार्ड मिला. इसके जरिए महिला की पहचान कल्पना के तौर पर हुई. मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 5 दिन बाद उसकी मौत हो गई.

बेटे ने की पिता के खिलाफ शिकायत

बता दें कि पूरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. मृतका के बेटे ने ही अपने पिता के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने बेटे की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया. मृतका की बेटी का भी कहना है कि उसके पिता ने उसकी आंखों के सामने मां का सिर पत्थरों से कुचला था. 

बता दें कि अब मध्य प्रदेश पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार करके, जेल भी भेज दिया है.

    follow whatsapp