BSP में शामिल होने से जुड़ा सवाल हुआ तो आजम खान ने जेल में बीते 5 साल याद दिला कह दी ये बात
UP News: सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद आजम खान रामपुर वापस आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने भी रिहाई पर खुशी जताई है. इसी बीच बसपा में शामिल होने को लेकर आजम खान का बयान सामने आ गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: सीतापुर जेल से रिहा हुए सपा के कद्दावर नेता आजम खान अब रामपुर की तरफ जा रहे हैं. उनके साथ पूरा काफिला है. इसी बीच आजम खान ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसी के साथ आजम खान ने जेल में गुजारे 5 सालों को भी याद किया है.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए जब आजम खान से बसपा में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इसको लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता.’ ऐसे में आजम खान ने खुद के बसपा में शामिल होने के कयासों को ना तो खारिज किया है और ना ही सही बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग ऐसे अनुमान लगा रहे हैं, इसका जवाब वह लोग ही दे सकते हैं.
जेल में गुजारे गए 5 सालों को यूं किया याद
इस दौरान आजम खान ने जेल में गुजारे गए 5 सालों को भी याद किया. आजम खान ने कहा, जेल में उनकी किसी से मुलाकात नहीं होती थी. उन्हें फोन करने की भी अनुमति नहीं थी. जेल में उनका किसी से कोई संपर्क नहीं हो पात था. ऐसे में वह 5 साल बाहरी दुनिया से बिल्कुल अलग रहे. आजम खान ने आगे कहा, अभी वह नहीं जानते की बाहर क्या हो रहा है, बाहर की दुनिया कैसे ही.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल सेहत पर ध्यान- आजम खान
आजम खान ने इस दौरान आगे की योजना भी बताई. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनका ध्यान उनके स्वास्थ्य पर है. वह इलाज पर ध्यान देंगे. पहले अपनी सेहत ठीक करेंगे. उसके बाद सोचेंगे कि आगे क्या करना है.
गौरतलब है कि आजम खान की रिहाई का सपा चीफ अखिलेश यादव ने भी स्वागत किया है. अखिलेश ने आजम खान के बाहर आने पर खुशी जताई. इस दौरान सपा चीफ ने ये भी ऐलान किया कि जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी, उस दौरान आजम खान के ऊपर दर्ज हर फर्जी केस को वापस लिया जाएगा.
वीडियो देखिए