आजम खान के जेल से बाहर आते ही सामने आए अखिलेश यादव और बोले- सरकार बनते ही करूंगा ये काम
सपा के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो चुके हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
ADVERTISEMENT

सपा के कद्दावर नेता आजम खान सीतापुर जेल से रिहा हो चुके हैं. पिछले 23 महीने से वह जेल में थे. आजम खान रामपुर आ रहे हैं. मगर उनके रामपुर आने से पहले ही समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा है कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, उस दिन आजम खान साहब के ऊपर लगे सभी फर्जी केस खत्म किए जाएंगे. उन केसों को वापस लिया जाएगा.
आजम खान को लेकर अखिलेश ने क्या कहा
अखिलेश यादव ने कहा कि 'आजम खान साहब समाजवादी पार्टी, संस्थापक नेताजी और हम लोगों के साथ हमेशा से खड़े रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने में भी सपा का साथ दिया है. ऐसे में उनकी रिहाई एक बड़ी खुशी का दिन है.' अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके सभी मुकदमें खत्म हो जाएंगे. उन्होंने ये कभी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आजम खान के सभी मुकदमें खत्म हो जाएंगे.
सपा की सरकार बनते ही आजम खान के लिए ये करेंगे अखिलेश
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने ये भी ऐलान कर दिया कि जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी, तब आजम खान पर जितने भी फर्जी केस दर्ज हुए हैं, वह सभी केस वापस लिए जाएंगे. अखिलेश यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया और उनपर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर दर्ज हुए केसों को खत्म करवाया, डिप्टी सीएम तक के केस खत्म करवाए गए, जब सपा की सरकार बनेगी, उस दौरान हम भी फर्जी केस खत्म करने का काम करेंगे. हम फर्जी थोपे गए मुकदमे वापस लेंगे.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: 23 महीने बाद जेल से बाहर निकले आजम खान की पहली तस्वीर देखिए, हाथ उठा किसे किया सलाम?