मायावती की पार्टी बसपा में जाने के सवाल पर रामपुर में आजम खान ने सीधे और साफ लफ्जों में दिया ये जवाब
Azam Khan News: जेल से रिहा होने के बाद सपा नेता आजम खान ने बसपा में जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि वह 'बिकाऊ माल नहीं हैं' और अखिलेश यादव को उन्होंने 'बड़े नेता' बताया है.
ADVERTISEMENT

azam khan
23 महीनों के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं. आजम खान जब जेल में थे और अब जब वह कारागार के बाहर हैं ऐसे में लोगों एक ही सवाल उनको लेकर पूछ रहे हैं. यह सवाल है कि क्या आजम खान साइकिल की सवारी छोड़ हाथी पर बैठने जा रहे हैं. मतलब यह कि आजम खान सपा का दामन छोड़ बसपा जॉइन करने जा रहे हैं. अब जब रामपुर में पत्रकारों ने आजम खान से सीधे ये सवाल पूछा तो उन्होंने इसका जवाब भी दिया. आजम खान ने बातों ही बातों में कहा कि 'वह बिकाऊ माल नहीं हैं.'









