आगरा की अटलपुरम टाउनशिप में 29 सितंबर को लॉटरी के बाद कितने लोगों को नहीं मिलेगा प्लॉट?
आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप योजना के सेक्टर-1 में प्लॉट पाने का सपना देख रहे सैकड़ों लोगों को निराशा हाथ लगने वाली है. इस सेक्टर में कुल 1842 आवेदन आए थे. लेकिन इनमें से 70 लोगों के आवेदन कुछ गलतियों के कारण निरस्त कर दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT

आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप योजना के सेक्टर-1 में प्लॉट पाने का सपना देख रहे सैकड़ों लोगों को निराशा हाथ लगने वाली है. इस सेक्टर में कुल 1842 आवेदन आए थे. लेकिन इनमें से 70 लोगों के आवेदन कुछ गलतियों के कारण निरस्त कर दिए गए हैं. ऐसे में अब बचे 1772 लोगों में से प्लॉट सिर्फ 322 लोगों को ही मिलेगा. इसका मतलब है कि 1450 लोगों को इस लॉटरी में प्लॉट नहीं मिल पाएगा. मालूम हो कि ग्वालियर रोड स्थित इस टाउनशिप में सेक्टर-1 में 322 प्लॉट बेचे जाएंगे.
70 आवेदन हुए रद्द
अटलपुरम टाउनशिप के सेक्टर-1 में प्लॉट खरीदने के लिए कुल 1842 आवेदन मिले थे. लेकिन प्रक्रिया शुरू होने से ठीक पहले इनमें से करीब 70 आवेदन गलत जानकारी या किसी अन्य कमी के कारण निरस्त कर दिए गए. अब केवल 1772 योग्य आवेदनों के बीच लॉटरी ड्रॉ के जरिए प्लॉट का आवंटन किया जाएगा. यह लॉटरी प्रक्रिया 29 सितंबर को ग्वालियर रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित होगी. इस ड्रॉ से पहले आवेदकों को 27 सितंबर तक अपना नाम वापस लेने का मौका भी दिया गया है.
प्राधिकरण ने यह भी घोषणा की है कि जिस दिन सेक्टर-1 का लॉटरी ड्रॉ होगा उसी दिन सेक्टर-2 और सेक्टर-3 में भी लगभग 600 नए प्लॉटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा प्रशासन ग्रेटर आगरा विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रहा है, जिसके तहत 76% किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी को जल्द ही दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: हापुड़ में सचिन के पेट से निकले 50 से ज्यादा ब्रश, पेन और चम्मच... कैसे आए ये सब अंदर?