UP चुनाव: टिकट न मिलने से नाराज शिवपाल की पार्टी के नेता दिखा रहे बागी तेवर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल सिंह यादव की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि टिकट न मिलने से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल सिंह यादव की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि टिकट न मिलने से नाराज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के कई वरिष्ठ नेता अब या तो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं या किसी और पार्टी में आशियाना तलाश कर रहे हैं.
पूर्व राज्य मंत्री और जहूराबाद सीट से विधायक रह चुकीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की शादाब फातिमा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के मुखिया ओपी राजभर के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
शादाब फातिमा के मुताबिक, “समाजवादी पार्टी एसपी (एसपी) के साथ शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन किया था, जिन्हें मात्र एक सीट दी गई है. ओपी राजभर को आधा दर्जन से ऊपर सीटें दी गई हैं. अपना दल (कमेरावादी) की भी एक दर्जन सीट पर बातचीत हुई है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शादाब फातिमा ने कहा, “मैंने 2017 में अपनी सीट कुर्बान कर दी थी और अब फिर वही सीट लड़ने की बारी आई तो शिवपाल जी अकेले चले गए. ऐसे में अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में कुछ नहीं बचा है, ना ही समाजवादी पार्टी में, तो उस को हराने के लिए अब मैं निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़ी हूं.”
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के महासचिव और विधायक रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने कहा,
“शिवपाल यादव ने अपने घर वापसी कर ली है, लेकिन हमको और अन्य नेताओं को अकेला जंगल में छोड़ कर चले गए हैं. ऐसे में हम अपना आशियाना कहीं ना कहीं तो बनाएंगे. शिवपाल जी के बेटे तक को टिकट नहीं दिया, हम लोग उस समय से लगे हुए हैं जब 2017 में टकराव हुआ था. हमने शिवपाल जी का साथ नहीं छोड़ा था, लेकिन आज वह हमारा साथ छोड़ कर चले गए. हम शिवपाल यादव को जानते हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद उनको बुरी तरीके से हराएंगे.”
शारदा प्रताप शुक्ला
ADVERTISEMENT
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव से पहले बागी तेवर आने वाले वक्त में कहीं पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर सकते हैं. अब देखना यही होगा कि शिवपाल सिंह यादव किस तरीके से सामंजस्य बिठाकर होने वाले नुकसान को बचाते हैं.
UP चुनाव: अखिलेश और शिवपाल के खिलाफ कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार, दिया वॉकओवर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT