लखनऊ गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, इन जिलों को भी जोड़ेगा, जानिए पूरा प्लान
सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चंदौली को वाराणसी से जोड़ने वाले पुल का हवाई निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर चंदौली पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर बड़ी खुशखबरी दी है. सीएम योगी ने गुरुवार को चंदौली में अधिकारियों से समीक्षा बैठक के बाद बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को यूपी के दो और जिलों से जोड़ा जाएगा जिससे पूर्वांचल के विकास को और रफ्तार मिलेगी.
इन दो जिलों से जोड़ा जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का विस्तार अब चंदौली से सोनभद्र तक किया जाएगा. इस परियोजना के लिए सहमति मिल चुकी है और सर्वे का कार्य चल रहा है. इस विस्तार से चंदौली की सीधी कनेक्टिविटी प्रदेश की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली से हो जाएगी जो जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इस दौरान उन्होंने यह भी घोषणा की कि वाराणसी से कोलकाता तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार भी चंदौली तक किया जाएगा. इससे जिले में तेज आवागमन और औद्योगिक अवसरों को बढ़ावा मिलेगा.
चंदौली को ₹200 करोड़ से अधिक की लागत से एक इंटीग्रेटेड जनपद न्यायालय परिसर मिलेगा. इस परिसर में न्यायालय के साथ-साथ अधिकारियों के चैंबर और आवास भी एक ही जगह पर बनाए जाएंगे जिससे न्यायिक प्रक्रिया में सुविधा और तेजी आएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी से चंदौली को जोड़ने वाला रिंग रोड पहले ही शुरू हो चुका है. इसके अलावा बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में पिछले साल से पढ़ाई भी शुरू हो गई है जिससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिली है. इस दौरान उन्होंने यब भी कहा कि चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा. आने वाले दिनों में चंदौली कृषि प्रधान जिले के साथ-साथ औद्योगिक प्रधान जनपद बनेगा.
यह भी पढ़ें...
अपने दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत चंदौली कलेक्ट्रेट परिसर में पौधरोपण भी किया. उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा की. चंदौली आते समय मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का भी हवाई निरीक्षण किया.