लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में 50 नदियों का कायाकल्प! 86 और नए प्रोजेक्ट की पहचान की गई, इस मेगा ड्राइव को समझिए

यूपी तक

उत्तर प्रदेश सरकार ने 'नमामि गंगे' और मनरेगा के तहत 3,363 किलोमीटर में फैली 50 नदियों को पुनर्जीवित किया. 86 और नए प्रोजेक्ट की पहचान, भूजल स्तर बढ़ा. जानिए यूपी के जल संरक्षण मेगा ड्राइव की पूरी डिटेल.

ADVERTISEMENT

वाराणसी में गंगा पुनरुद्धार पर नमामि गंगे के प्रभाव की सराहना हो रही है
UP river rejuvenation
social share

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जल संरक्षण और पर्यावरण सुधार की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 'नमामि गंगे' कार्यक्रम और मनरेगा (MGNREGA) के संयुक्त प्रयासों से राज्य में अब तक 50 नदियों को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित किया गया है. ये नदियां 3,363 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई हैं. इस मेगा ड्राइव में छोटे नदी-नालों को भी नया जीवन मिला है.

यह भी पढ़ें...