प्रेमी को बुलाती फिर पति को नशे की गोली खिला उसके सामने ही संबंध बनाती? पत्नी रुबीना के ये कांड बर्दाश्त नहीं कर पाया आसिफ
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में आसिफ ने पत्नी रुबीना और उसके प्रेमी सलीम की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की. आरोप है कि रुबीना आसिफ को नशे की गोलियां खिलाकर अवैध संबंध बनाती थी. FIR दर्ज, परिजन ने मांगी सख्त कार्रवाई.
ADVERTISEMENT

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने कथित तौर पर अपनी जान ले ली. आरोप है कि मृतक आसिफ अपनी पत्नी रुबीना और उसके प्रेमी सलीम द्वारा लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से इतना परेशान था कि उसने 11 जुलाई को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस सनसनीखेज मामले के सामने आने के बाद आसिफ के परिजनों ने रुबीना, उसके भाई शाहरुख और प्रेमी सलीम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
'मेरे सामने हाथ-पैर बांधकर बनाती थी संबंध'
यह मामला बुलंदशहर के बादशाहपुर वैर गांव का है. मृतक आसिफ के भाई द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक, आसिफ की पत्नी रुबीना का गांव के ही सलीम नाम के शख्स से अवैध संबंध था. आरोप है कि सलीम, रुबीना को नशे की गोलियां देता था. इन गोलियों को कथित तौर पर रुबीना अपने पति आसिफ को खिला देती थी, जिसके बाद वह आसिफ के सामने ही सलीम के साथ संबंध बनाती थी.
FIR में बताया गया है कि 9 जुलाई को आसिफ ने अपने भाई को आपबीती सुनाई थी. आसिफ ने बताया था कि रुबीना उसके हाथ-पैर बांधकर सलीम के साथ उसके सामने अवैध संबंध बनाती थी, जिससे वह मजबूर होकर कुछ नहीं कर पाता था. आसिफ के मुताबिक, रुबीना और सलीम उसे ये कहकर ताना मारते थे कि "अब तू यह सब देखकर तो मरेगा. वैसे तो तू मरता नहीं है. इस प्रकार देखकर मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा."
यह भी पढ़ें...
भाई की शिकायत पर भी नहीं मिली मदद, मिली आत्महत्या की 'सलाह'
आसिफ ने इस खौफनाक प्रताड़ना की शिकायत अपनी पत्नी रुबीना के भाई शाहरुख से भी की थी, लेकिन आरोप है कि शाहरुख ने मदद करने से इनकार कर दिया. परिजनों की शिकायत के अनुसार, शाहरुख ने कथित तौर पर आसिफ से कहा, "जब तेरे बस की कुछ नहीं है तो तू फांसी लगागर या जहर खाकर मर जा और मेरी बहन आजाद हो जाएगी." इन्हीं सब बातों से परेशान और मानसिक रूप से टूटकर आसिफ ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. अब आसिफ के परिजन इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें न्याय मिल सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.