पति आसिफ के सामने ही प्रेमी से संबंध बनाती थी पत्नी रुबीना! बुलंदशहर का ये केस आपके होश उड़ा देगा
Bulandshahr Crime News: बुलंदशहर में आसिफ ने पत्नी रुबीना और उसके प्रेमी सलीम द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. आरोप है कि रुबीना आसिफ को नशे की गोलियां खिलाकर सलीम के साथ संबंध बनाती थी. FIR दर्ज, परिजन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT

Bulandshahr Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां आसिफ नामक युवक ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी पत्नी रुबीना अपने बॉयफ्रेंड सलीम के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित करती थी, उसे यातनाएं देती थी. इसी से परेशान होकर सलीम ने 11 जुलाई को करीब 11 बजे फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. अब इस मामले में मृतक आसिफ के परिजन ने रुबीना, उसके भाई शाहरुख और प्रेमी सलीम के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मृतक के परिजनों ने तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.
FIR में रुबीना-सलीम के खिलाफ क्या-क्या आरोप हैं?
आपको सबसे पहले बता दें कि यह मामला बुलंदशहर के बादशाहपुर वैर गांव का है. यहां के ही रहने वाले आसिफ ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली है. मृतक के भाई ने थाने में जो FIR दर्ज कराई है उसके मुताबिक, आसिफ की पत्नी रुबीना का गांव के ही रहने वाले सलीम नामक शख्स से अवैध संबंध थे. आरोप है कि सलीम नशे की गोलियां लाकर रुबीना को देता था. दावा है कि ये नशे की गोलियां रुबीना आसिफ को खिलाती थी और फिर सलीम के साथ संबंध बनाती थी.
9 जुलाई को आसिफ ने अपने भाई को क्या बताया?
मृतक के भाई ने FIR में बताया है कि 9 जुलाई को आसिफ ने उसे बताया था कि 'रुबीना मेरे हाथ-पैर बांधकर देकर सलीम के साथ मेरे सामने अवैध संबंध बनाती है, जिससे मैं मजबूर होकर कुछ नही कर पाता हूं. सालिम और रूबीना ये कहते हैं अब तू यह सब देखकर तो मरेगा. वैसे तो तू मरता नहीं है. इस प्रकार देखकर मरेगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा.'
यह भी पढ़ें...
आसिफ ने शिकायत की थी रुबीना के भाई से
FIR में दावा किया गया है कि इस मामले की शिकायत आसिफ ने रुबीना के भाई शाहरुख से की तो उसने भी मदद करने से इनकार कर दिया था. आरोप है कि शाहरुख ने आसिफ से कहा, "जब तेरे बस की कुछ नहीं है तो तू फांसी लगागर या जहर खाकर मर जा और मेरी बहन आजाद हो जाएगी.' इन्हीं सब घटनाओं से परेशान होकर आसिफ ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अब मृतक के भाई ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर में अर्धनग्न नेता राहुल बाल्मीकि साथ पकड़ी गई महिला ने अब कही जबरन पैंट उतरवाने वाली बात