बुलंदशहर में अर्धनग्न नेता राहुल बाल्मीकि साथ पकड़ी गई महिला ने अब कही जबरन पैंट उतरवाने वाली बात
Bulandshahr BJP Leader Viral Video: बुलंदशहर वायरल वीडियो मामले में नया मोड़! महिला ने BJP नेता राहुल बाल्मीकि के साथ जबरन वीडियो बनाने, ब्लैकमेलिंग और ₹3 लाख ऐंठने का आरोप लगाते हुए 6 लोगों पर FIR कराई. महिला को राहुल बाल्मीकि के लापता होने की चिंता.
ADVERTISEMENT

Bulandshahr BJP Leader Viral Video
Bulandshahr BJP Leader Viral Video: बुलंदशहर में पूर्व भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि का श्मशान घाट के पास शादीशुदा महिला संग अर्धनग्न अवस्था में वीडियो वायरल मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया है. बता दें कि वायरल वीडियो में जो महिला नजर आ रही है उसने बड़ा कदम उठाया है. जानकारी मिली है कि महिला ने गांव के ही छह लोगों पर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला ने अब दावा किया है कि वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, वह जबरन कराया गया था और असे व राहुल बाल्मीकि को ब्लैकमेल करने की साजिश के तहत यह सब किया गया.









