कौन हैं बुलंदशहर में भाजपा के पूर्व नेता राहुल बाल्मीकी जो श्मशान घाट पर अर्धनग्न हालत में महिला संग मिले थे?

मुकुल शर्मा

Bulandshahr BJP Leader Viral Video: बुलंदशहर में भाजपा नेता राहुल बाल्मीकि को श्मशान घाट पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, वीडियो वायरल होने के बाद पीर्टी से निकाले गए.

ADVERTISEMENT

Bulandshahr BJP Leader Viral Video
Bulandshahr BJP Leader Viral Video
social share
google news

Bulandshahr BJP Leader Viral Video: बीते दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में तब हड़कंप मचा जब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल बाल्मीकि श्मशान घाट पर दिन दहाड़े एक शादीशुदा महिला संग आपत्तिजनक हालत में मिले. अर्धनग्न हालत में महिला के साथ मिले राहुल बाल्मीकि का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस घटना के बाद भाजपा ने बड़ा एक्शन लेते हुए राहुल बाल्मीकि को पार्टी से निकाल दिया है. मगर, अब राहुल बाल्मीकि सुर्खियों में आ गए हैं. ऐसे में आज हम आपको ये बताएंगे कि राहुल बाल्मीकि कौन हैं और घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ था?

कौन हैं राहुल बाल्मीकि?

आपको बता दें कि राहुल बाल्मीकि भाजपा अनुसूचित मोर्चा के बुलंदशहर के जिला मंत्री थे. बता दें कि आपत्तिजनक वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए राहुल बाल्मीकि को सारे पदों से निष्कासित करते हुए 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है. 

घटना वाले दिन क्या-क्या हुआ था?

यह पूरा वाकया उस समय शुरू हुआ जब गांववालों ने श्मशान घाट पर एक संदिग्ध रूप से खड़ी कार देखी. आमतौर पर श्मशान में कोई नहीं आता, ऐसे में गाड़ी को देखकर उन्हें शक हुआ और वे उसके करीब पहुंचे. गाड़ी के पास पहुंचने पर जो नजारा दिखा, उसने सबको हैरान कर दिया. स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर राहुल बाल्मीकि को आंशिक रूप से निर्वस्त्र पाया, जो कार के अंदर एक विवाहित महिला के साथ थे. 

यह भी पढ़ें...

रंगे हाथ पकड़े गए तो मांगते दिखे माफी

ग्रामीणों द्वारा पूछताछ किए जाने पर दोनों कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने जब राहुल से कार का दरवाजा खोलने को कहा, तो वे रंगे हाथों पकड़े गए. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का एक वीडियो तुरंत बना लिया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में राहुल बाल्मीकि स्थानीय लोगों के पैर छूते और माफी मांगते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, "सॉरी... भाई तुम्हारे पैर पकड़ता हूं." वहीं, उनके साथ मौजूद महिला अपना चेहरा दुपट्टे से छिपाने की भरसक कोशिश करती दिखी.
 

ये भी पढ़ें": दिन में श्मशान घाट में पार्क की गाड़ी... महिला संग अर्धनग्न अवस्था में मिला BJP नेता राहुल वाल्मीकि, फिर ये हुआ

    follow whatsapp