लेटेस्ट न्यूज़

ढंग से ट्रीटमेंट कर दूंगा... अश्लील वीडियो बनाने वाली महक और परी की किस बात पर भड़क गए एसपी IPS बिश्नोई?

अभिनव माथुर

Sambhal Mehakpari News: संभल में अश्लील रील्स बनाने वाली युवतियों की गिरफ्तारी के बाद भी हरकतें जारी। एसपी ऑफिस और कोर्ट में विक्ट्री साइन दिखाती दिखीं। एसपी कृष्ण बिश्नोई ने दी सख्त चेतावनी, हालांकि कोर्ट से जमानत मिल गई।

ADVERTISEMENT

Sambhal News
Sambhal News
social share

Sambhal News: यूपी के संभल में सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करके अश्लीलता फैलाने वाली युवतियों को असमोली थाना पुलिस गिरफ्तार करके बहजोई स्थित एसपी कार्यालय लेकर पहुंची, तो उस समय भी लड़कियों की हरकते बंद नहीं हुईं. एसपी ऑफिस के अंदर घुसते हुए भी तीनों में से एक हंसती हुई और विक्ट्री साइन दिखाती हुई नजर आई. लड़कियों की हरकतें बदस्तूर जारी देखकर संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने उन्हें अपने ही अंदाज में चेतावनी दे दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया कर वायरल है.

यह भी पढ़ें...