करीब 15 हजार एनकाउंटर, 9000 से अधिक अपराधियों को लगी पैर में गोली... यूपी का ये आंकड़ा आपकी आंखें खोल देगा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल में पुलिस ने 15 हजार एनकाउंटर किए, 30 हजार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को पैर में गोली लगी. जानें यूपी में अपराध पर नकेल कसने का पूरा आंकड़ा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पिछले आठ सालों में चलाए गए अभियान का आंकड़ा चौंकाने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यूपी पुलिस ने अब तक करीब 15 हजार एनकाउंटर किए हैं. इसमें 30 हजार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 9467 अपराधियों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है. इतना ही नहीं 238 अपराधी एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं. यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद से पुलिस ने अपराधियों को नेस्तनाबूद करने का अभियान छेड़ रखा है, जिसके नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं.









