करीब 15 हजार एनकाउंटर, 9000 से अधिक अपराधियों को लगी पैर में गोली... यूपी का ये आंकड़ा आपकी आंखें खोल देगा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल में पुलिस ने 15 हजार एनकाउंटर किए, 30 हजार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार हुए और 9,000 से अधिक को पैर में गोली लगी. जानें यूपी में अपराध पर नकेल कसने का पूरा आंकड़ा.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पिछले आठ सालों में चलाए गए अभियान का आंकड़ा चौंकाने वाला है. सीएम योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यूपी पुलिस ने अब तक करीब 15 हजार एनकाउंटर किए हैं. इसमें 30 हजार से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक 9467 अपराधियों को मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है. इतना ही नहीं 238 अपराधी एनकाउंटर में मार गिराए गए हैं. यूपी पुलिस के डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद से पुलिस ने अपराधियों को नेस्तनाबूद करने का अभियान छेड़ रखा है, जिसके नतीजे वाकई चौंकाने वाले हैं.
यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन': 15 हजार से ज्यादा एनकाउंटर और 30 हजार गिरफ्तारियां
साल 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कुल 14,973 बड़ी कार्रवाईयां (एनकाउंटर) की हैं. इन ऑपरेशन्स के दौरान:
- 30694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
- पुलिस पर हमला करने वाले 9,467 अपराधियों के पैर में गोली लगी है. इसे हाफ एनकाउंटर के नाम से जाना जाता है.
- 238 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं.
जोन-वाइज एक्शन में मेरठ जोन टॉप पर
इन आंकड़ों में सबसे ज्यादा कार्रवाई पश्चिमी यूपी के मेरठ जोन में हुई। यहां 7969 अपराधी पकड़े गए और 2911 को गोली लगी. आगरा जोन में 5529 गिरफ्तारी हुई, जिसमें 741 घायल हुए. इसी तरह बरेली जोन में 4383 गिरफ्तार और 921 घायल हुए. वाराणसी जोन में 2029 गिरफ्तारी हुई और 620 अपराधी घायल हुए.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: Swachh Survekshan Awards: देश के साफ शहरों की लिस्ट में लखनऊ और नोएडा ने मारी बाजी, महाकुंभ को मिला खास सम्मान
कमिश्नरेट क्षेत्रों में भी जोरदार अभियान
कमिश्नरेट क्षेत्रों में भी अपराधियों के खिलाफ अभियान जोरदार चला है:
- गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट: यहां सबसे ज्यादा 1983 अपराधी गिरफ्तार हुए और 1180 को गोली लगी.
- गाजियाबाद कमिश्नरेट: इस क्षेत्र में 1133 अपराधी पकड़े गए और 686 को गोली लगी.
- आगरा कमिश्नरेट: यहां 1060 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और 271 को गोली लगी.
सीएम योगी का स्पष्ट संदेश- अपराधी अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़ दें
डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता संभालते ही सबसे पहली प्राथमिकता प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना और अपराधियों को पूरी तरह खत्म करना रखा था. सीएम योगी का स्पष्ट संदेश था कि, 'अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोई जगह नहीं है. वे या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश छोड़ दें.'
इस दिशा में उठाए गए सख्त कदमों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को एक नई दिशा दी है. डीजीपी ने बताया कि पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियारों और बेहतर ट्रेनिंग से लैस किया गया है. लगातार कार्रवाई, तेज रेस्पॉन्स और हिम्मत ने यूपी पुलिस को अपराधियों के खिलाफ एक मजबूत चेहरा बनाया है.