सुबह की कफन वाली बात, शाम को पत्नी डिंपल संग सफेद कपड़ा लेकर अखिलेश ने चुनाव आयोग के खिलाफ किया प्रदर्शन

यूपी तक

उत्तर प्रदेश की हॉट सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर निर्वाचन आयोग से जमकर शिकायत की है.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav against chunav aayog
Akhilesh Yadav against chunav aayog
social share
google news

उत्तर प्रदेश की हॉट सीट मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाकर निर्वाचन आयोग से जमकर शिकायत की है. वोटिंग के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया कि 'चुनाव आयोग मर गया है.' इस बीच अखिलेश यादव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.

आज (गुरुवार) सुबह अखिलेश यादव ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग के खिलाफ अपनी नराजगी जाहिर की. अखिलेश ने कहा, 'अगर मुझे कहीं सफेद कपड़ा मिल गया होता...इलेक्शन कमीशन मर गया है, उनपर सफेद कपड़ा पहना देता. चुनाव आयोग को जो काम करना चाहिए, चुनाव आयोग वो काम नहीं कर रहा है.' अखिलेश ने आगे कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में अधिकारियों की जाति देखकर ड्यूटी लगाई गई थी. 

 

 

चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन

चुनाव आयोग के खिलाफ अखिलेश यादव की नाराजगी वाले बयान के बीच उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता चुनाव आयोग के खिलाफ सफेद कपड़ा लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस सफेद कपड़े पर लिखा है चुनाव आयोग

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने ये कहा

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने मतदाताओं के बीच डर का माहौल बनाकर मतदान को प्रभावित किया. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने फर्जी मतदान किया है. अखिलेश यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने खुद पकड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘मिल्कीपुर उपचुनाव में रायपट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं. निर्वाचन आयोग को और क्या सबूत चाहिए.’’

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp